Image credit: iStock

टिप्स 

आई मेकअप

विंटर के लिए

Image credit: iStock

आई प्राइमर 

आई मेकअप के लिए आंखों पर आई प्राइमर लगाएं, इससे आपका आई मेकअप एक जगह सेट हो जाएगा. 

Image credit: iStock

आईशैडो 

आंखों को उभारने के लिए आईलीड पर आईशैडो का इस्तेमाल करें. इससे आई मेकअप परफेक्ट होगा. 

Image credit: iStock

आईलाइनर 

आंखों पर आई लाइनर की पतली लाइन बनाएं. इससे आपकी आंखें बड़ी और सुंदर लगेंगीं. 

Image credit: iStock

काजल 

काजल के बिना किसी भी तरह का आई मेकअप अधूरा होता है. काजल लगाने से आंखों में अलग ही चमक आ जाती है 

Image credit: iStock

मस्कारा 

आईलैशेज़ को घना बनाने के लिए मस्कारा ज़रूर लगाएं. इससे आईलैशेज़ लम्बी और खूबसूरत लगेगी. 

Image credit: iStock

आइब्रो पेंसिल 

आई मेकअप के दौरान आइब्रो को मेकअप करना न भूलें. आइब्रो पेंसिल के ज़रिए आइब्रो को फिनिशिंग टच दें. 

Image credit: iStock

हाइलाइटर 

हाइलाइटर के ज़रिए आई कॉर्नर को हाइलाइट करें, इससे आंखें ग्लो करेंगी और अट्रैक्टिव लगेंगी.   

Video credit: Getty

आई कर्लर 

विंटर में आईलैशेज़ को उभारने के लिए आई कर्लर का यूज़ करें. ये पलकों को आसानी से अप कर देगा. 

Image credit: iStock

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍

Click Here