Instagram/@aishwaryaraibachchan_arb

ऐश्वर्या राय के 8 दिलकश मेकअप लुक्स

लाइट कलर की ड्रेस के साथ ऐश्वर्या ने बोल्ड मेकअप अप्‍लाई किया है, जो उनके फीचर्स को हाईलाइट कर रहा है.

 Instagram/@aishwaryaraibachchan_arb

फेस्टिव सीजन पर आप ऐश्वर्या की तरह ब्राइट आउटफिट के साथ लाइट मेकअप (जिसमें न्यूड टच हो) अप्लाई कर सकते हैं.

 Instagram/@aishwaryaraibachchan_arb

सिंपल और एलिगेंट लुक चाहती हैं, तो ऐश्‍वर्या का ये स्‍टाइल आपको कतई भूलना नहीं चाहिए.

Image credit: Getty

आप रेड लिपग्लॉस को किसी भी ड्रेस के साथ ऐश्वर्या की तरह स्टाइल कर सकते हैं. लिपग्लॉस को लगाने से पहले लिप-पैंसिल का ज़रूर यूज़ करें. 

Image credit: Getty

ऐश्‍वर्या पर रेड आउटफिट के साथ ये डार्क मरून लिपस्टिक काफी खूबसूरत लग रही है. पार्टी के लिए इस लुक को ट्राई किया जा सकता है.

Image credit: Getty

रोज़ गोल्ड आईशैडो डार्क लिपस्टिक के साथ बहुत ही उभर कर ऐश्वर्या पर दिख रहा है. यह लिप्स को नैचुरली प्लंप करता है.

 Instagram/@aishwaryaraibachchan_arb

ऐश्वर्या की तरह आप भी अपने मेकअप के साथ डिफ्रेंट एक्सपेरिमेंट्स कर सकती हैं, जो हर ऑउटफिट पर चार-चांद लगा सकता है.

 Instagram/@aishwaryaraibachchan_arb

बॉस लेडी लुक में ऐश्वर्या ऑफिस स्टाइल गोल्स दे रही है.आजकल यह स्टाइल फैशन की दुनिया में छाया हुआ है.

Image credit: Getty

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍ क्लिक करें

 Instagram/@aishwaryaraibachchan_arb