Image credit: iStock
आइब्रो को घना बनाने के ईजी टिप्स
मस्कारा ब्रश से पेट्रोलियम जैली को आइब्रो पर लगाएं. 3 से 4 सप्ताह ऐसा करने से आइब्रो की ग्रोथ अच्छी होती है.
Image credit: iStock
पेट्रोलियम जैली
आईब्रो को हर 3 सप्ताह पर ट्रिमिंग कराकर भी इसकी ग्रोथ अच्छी होती है.
Image credit: iStock
ट्रिमिंग
दूध और पालक का पेस्ट बनाकर हफ्ते में 2 बार आइब्रो पर लगाएं. ये घनी होने लगेंगी.
Image credit: iStock
दूध और पालक
एलोवेरा जेल से भी आइब्रो घनी होती हैं. रात में सोने से पहले जेल को आइब्रो पर लगाएं.
Image credit: iStock
एलोवेरा जेल
औषधीय गुणों से भरपूर नारियल तेल के आइब्रो के लिए भी है. मोटी और काली आइब्रो पाना चाहती हैं तो नारियल तेल से मसाज करें.
Image credit: iStock
नारियल तेल
बादाम और अरंडी का तेल मिक्स करके आइब्रो पर मसाज करने से भी ये घनी होने लगती हैं.
Video credit: Getty
बादाम और अरंडी
ग्रीन टी बैग को आइब्रो पर रखें. ये न केवल आंखों को ठंडक देगी, बल्कि पलकों को घना भी करेगी.
Image credit: iStock
ग्रीन टी बैग
ऐग व्हाइट में कैस्टर या बादाम का तेल मिलाकर लगाने से भी आइब्रो घनी होती हैं.
Image credit: iStock
ऐग व्हाइट
ब्यूटी की और ख़बरों
के लिए
Image credit: iStock
Click Here