दोमुंहे बालों से छुटकारा पाने के इजी टिप्स

Image credit: iStock

हेयर ट्रिमिंग

हर 3 से 4 महीने में बालों की थोड़ी-बहुत ट्रिमिंग करवाते रहें, इस आसान तरीके से दोमुंहे बाल कम होते जाते हैं. 

Image credit: iStock

गर्म तेल से मसाज

हेयर वॉश से पहले अपने बालों की गर्म तेल से मसाज करें और फिर थोड़ी देर के लिए बालों को तौलिए में लपेटकर रखें. 

Video credit: Getty

हीटिंग टूल्स का यूज़ न करें 

हीटिंग और स्टाइलिंग टूल्स का यूज़ कम से कम करें, इनका यूज़ करने से दोमुंहे बालों की समस्या बढ़ती है.

Image credit: iStock

ओरिजिनल प्रोडक्ट्स का यूज़ करें

सल्फेट्स और पैराबेंस फ्री प्रोडक्ट्स का ही यूज़ करें, ये केमिकल बालों को नुकसान पहुंचाते हैं. 

Image credit: iStock

आरंडी का तेल

आरंडी का तेल बालों के लिए अच्छा होता है, लेकिन इसे नारियल के तेल या फिर जैतून के तेल में मिक्स करके ही लगाएं.

Image credit: iStock

केले का मास्क

पके हुए केले में 4 चम्मच नारियल का दूध मिलाकर अच्छे से बालों पर लगाएं, ऐसा करने से आप दोमुंहे बालों से बच पाएंगे.

Image credit: iStock

अंडे का पैक

अंडे में ऑलिव ऑयल और 1 चम्मच शहद मिलाएं और इससे सूखने के बाद धो लें, यह आपके बालों की अच्छे से कंडीशनिंग करेगा.

Image credit: iStock

पपीते का हेयर मास्क

पपीते को मैश कर उसमें दही मिलाएं, सूखने के बाद धो लें, यह पैक आपके दोमुंहे बालों की समस्या खत्म करेगा.

Image credit: iStock

ब्‍यूटी की और खबरों के लिए‍ 

Image credit: iStock