Image credit: iStock

न करें ये काम

भूलकर भी

हेयर केयर के लिए

Image credit: iStock

बालों को बार-बार धोने से बचाना चाहिए, इससे बाल बेजान और रूखे हो जाते हैं. आप हफ्ते में कम से कम बार बालों को शैम्पू से वॉश करें.

Image credit: iStock

अगर आपके बाल गिले हैं तो भूलकर भी कंघी न करें. गिले बाल सबसे ज्यादा कमज़ोर होते हैं इसलिए इनके टूटने का खतरा ज़्यादा होता है.

Image credit: iStock

कई लोग गिले बालों को तौलिया से झटकते हैं, ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए. इससे बाल झड़ने लगते हैं और बालों को नुकसान भी पहुंचता है.

Image credit: iStock

बालों को सूखाने के लिए हेयर ड्रायर से दूरी बना लें, ये आपके बालों की अच्छी सेहत के लिए बेहतर होगा. हेयर ड्रायर बालों को डैमेज करने का काम करता है. 

Image credit: iStock

गिले बालों को कभी भी बांधकर न रखें, इससे बालों की ग्रोथ पर असर पड़ता है और बालों से बदबू भी आने लगती है.

Video credit: Getty

बालों में बार-बार कंघी करने की आदत छोड़ें, बालों को ज़्यादा ब्रश करने से बाल कमज़ोर होते हैं और हेयल फॉल की समस्या शुरू हो जाती है. 

Image credit: iStock

बालों को कलर करने से बचें, ये सबसे बड़ा कारण होता है बालों के डैमेज होने का. साथ ही इससे बालों की शाइन भी जा सकती है.

Image credit: iStock

कभी भी बालों को टाइट न बांधे, इससे बालों की ग्रोथ रुक जाती है और बालों का झड़ना भी शुरू हो जाता है. 

Image credit: iStock

बालों को स्ट्रेट या कर्ल करने के लिए किसी उपकरण का इस्मेमाल बिल्कुल न करें. ये उपकरण आपके बालों को बेजान बना सकते हैं.

Image credit: iStock

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍