Image credit: iStock
ऐसे करें रोज़ी मेकअप
सॉफ्ट रोज़ी मेकअप आपके फेस को नेचुरल टोन देता है. हाईलाइटर का यूज इस लुक के लिए जरूरी है.
Image credit: iStock
सबसे पहले अपना चेहरा अच्छे से क्लीन करें. इसके बाद आप गुलाब जल भी फेस पर अप्लाई कर सकती हैं.
Image credit: iStock
रोज़ी मेकअप में लिप्स बहुत प्लंपी लगने चाहिए, इसके लिए आप लिप्स पर स्क्रब जरूर करें.
Image credit: iStock
स्किन की प्रेप टाइम खत्म होने के बाद, नमी को लॉक करने के लिए सीरम का इस्तेमाल जरूर करें.
Video credit: Getty
कंसीलर या हाइड्रेटिंग फाउंडेशन अपने चेहरे पर अप्लाई करें. इसे अच्छे से अपने चेहरे पर अब्सॉर्ब होने दें.
Image credit: iStock
अब रेड लिपस्टिक या लिप टिंट लें और चीक्स, आईलिड्स और लिप्स पर अप्लाई करें. यह मेकअप ट्रिक रोज़ी ग्लो का राज़ है.
Image credit: iStock
अब हाईलाइटर लें और ब्रश की मदद से फिंगर टिप्स की हेल्प से भी इसे चीकबोन्स पर लगा सकते हैं.
Image credit: iStock
मेकअप को कम्पलीट नेचुरल टोन देने के लिए मस्कारा से अपने लुक पूरा करें. यह आपके आईलैशेज को एक वॉल्यूम देगा.
Image credit: iStock
ब्यूटी की और ख़बरों के लिए
Image credit: iStock
Click Here