Image credit: iStock

घर पर करें फेस क्लीनअप

Image credit: iStock

Image credit : Getty

गुनगुने पानी से फेसवॉश

क्लीनअप के लिए अपने चेहरे को हमेशा गुनगुने पानी से धोएं. इससे स्किन पर जमा गंदगी रिमूव होती है. 

Image credit: iStock

Image credit : Getty

साफ टॉवेल

फेसवॉश के बाद चेहरे को साफ टॉवल से अच्छे से पोंछ लें. इससे स्किन प्रॉब्लम होने का खतरा कम रहता है. 

Image credit: iStock

Image credit : Getty

स्टीम 

चेहरे को धोने के बाद आप स्टीम लेना न भूलें. चेहरे को कम से कम पांच मिनट तक स्टीम जरूर दें. 

Image credit: iStock

Image credit : Getty

आइस मसाज

इसके बाद आइस क्यूब से चेहरे की मसाज करें. इससे स्किन पोर्स टाइट होंगे और चेहरे का टेम्परेचर बैलेंस रहेगा. 

Image credit: iStock

Image credit : Getty

स्क्रब 

इसके बाद फेस को स्क्रब करें. स्क्रबिंग के लिए आप एलोवेरा जेल और गेहूं के आटे को मिक्स करके घरेलू स्क्रब भी इस्तेमाल कर सकते हैं. 

Image credit: iStock

Image credit : Getty

फेस पैक 

स्क्रब करने के बाद चेहरे पर फेस पैक लगाएं. इससे स्किन टोन में सुधार आता है. 

Image credit: iStock

Image credit : Getty

टोनर

फेस पैक के बाद चेहरे पर फेस टोनर लगाएं. टोनर से स्किन का पीएच लेवल बैलेंस होने में मदद मिलती है.

Video credit: Getty

Image credit : Getty

मॉइस्चराइज़र 

आखिर में स्किन पर मॉइस्चराइज़र लगाएं. इससे स्किन फ्रेश और नरिश बनी रहती है. 

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍

Image credit: iStock

Click Here