Image credit: iStock

दिवाली स्पेशल: ज्वेलरी संग कैसा हो मेकअप

Image credit: iStock

गोल्ड मटर माला 

जब आप गोल्ड पर्ल वाला हार या मटर माला पहनती है तो आपको अपने मेकअप को बहुत ही लाइट और ऐसा हेयर स्टाइल चूज़ करना चाहिए जिसमें आपके बाल खुले न हो.

Image credit: Getty

सिर्फ ईयररिंग्स

अगर आप अपने लुक को सिंपल रखने के लिए सिर्फ ईयररिंग्स ही वियर कर रही है तो आपको यह मेकअप लुक ट्राई करना जिसमें आंखों पर ही सारा फोकस रखा गया है.

Image credit: Getty

16 श्रृंगार वाला ज्वेलरी लुक

न्यूली-वेड औरतें फेस्टिव सीजन में पूरा श्रृंगार करती हैं उनके लिए डार्क लिपस्टिक और रोज़-गोल्ड शिमरी आई-मेकअप सबसे अच्छा ऑप्शन हैं.

Image credit: iStock

डायमंड ज्वेलरी

अगर आप दिवाली के स्पेशल मौके पर डायमंड ज्वेलरी चूज़ कर रही है तो स्मोकी काजल और नेचुरल पिंक लिपस्टिक अप्लाई करें. यह आपको अट्रैक्टिव बनाएगा.

Image credit: Getty

सिल्वर ज्वेलरी 

भारत के कई जगहों पर सिल्वर ज्वेलरी के साथ रूबी का भी इस्तेमाल होता है.इस लुक पर चार चांद लगाने के लिए सिंपल मेकअप वियर करना चाहिए.

Image credit: iStock

छोटा मांगटीका,हैवी हार

अगर आपका मांगटीका छोटा है और हार हैवी है तो आपको अपनी लिपस्टिक डार्क रखनी चाहिए. यह आपके लुक को एलिगेंट टच देगी.

Video credit: Getty

चंद्रबाली ज्वेलरी

अगर आप चंद्रबाली ज्वेलरी वियर कर रही है तो आपको काजल,लाइनर लगाए और चीक्स को हाईलाइट जरूर करें.आपके हार की तरह आप भी चमकेंगी.

Image credit: Getty

डबल चोकर नैकलेस

अगर आप डबल चोकर नैकलेस पहन रही है तो आपको न्यूड लिपस्टिक और बिंदी जरूर लगानी चाहिए.इसके साथ हेयरस्टाइल लो-बन ही रखें.यह आपके लुक को ग्रेस देगा.

Image credit: iStock

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍