Image credit: iStock

करने के नुकसान 

मेकअप वाइप्स इस्तेमाल

Image credit: iStock

क्यों यूज़ किए जाते है मेकअप वाइप्स? 

मेकअप वाइप्स को मेकअप हटाने और चेहरे को क्लीन करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. 

Image credit: iStock

स्किन का PH बैलेंस 

मेकअप वाइप्स में हार्श और हार्मफुल केमिकल्स का यूज़ किया जाता है, जो आपकी स्किन का PH बैलेंस डिस्टर्ब करता है. 

Image credit: iStock

स्किन को खुरदुरा बनाता है 

मेकअप वाइप्स में कई सारे केमिकल्स मौजूद होते हैं और इसके इस्तेमाल से आपकी स्किन खुरदुरी हो जाती है. 

Image credit: iStock

आंखों के लिए नुकसानदायक 

मेकअप वाइप्स में मौजूद हार्ड केमिकल्स की वजह से आपकी आंखों के आसपास रैशेज़ की समस्या हो जाती है. 

Image credit: iStock

स्किन इरिटेशन की समस्या 

मेकअप वाइप्स का इस्तेमाल करने से आपकी स्किन पर इरिटेशन और ब्रेकआउट की समस्या का खतरा बना रहता है. 

Video credit: Getty

मेकअप वाइप्स का रीयूज़ 

मेकअप वाइप्स का रीयूज़ करना आपकी स्किन के लिए नुकसानदायक हो सकता है. रीयूज़ करने से स्किन पर रैशेज़ हो जाते हैं. 

Image credit: iStock

स्किन ऑयल 

आपके चेहरे में नेचुरल ऑयल होता है जो डस्ट को स्किन में जाने से रोकता है. लेकिन मेकअप वाइप्स उस ऑयल को खत्म कर देता है. 

Image credit: iStock

प्रोडक्ट को बनाएं कम असरदार 

वाइप्स से मेकअप हटाने के बाद स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना, प्रोडक्ट को कम असरदार बना देता है. 

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍

Image credit: iStock

Click Here