Image credit: iStock

मानसून में ऐसे करें डेवी मेकअप


फाउंडेशन से पहले हाइड्रेटिंग मॉइश्चराइजर से शुरुआत करें. फिर सुपर लाइटवेट बेस बनाएं.

Image credit: iStock


ध्‍यान रहे आपको मेकअप ब्लेंडर को पानी में डुबोकर बेस चेहरे पर अप्‍लाई करना है.

Image credit: iStock


कंसीलर को शाइनी कलर के साथ मिलाकर चेहरे पर लगाएं. ये चेहरे को शाइन देने में मदद करेगा. 

Image credit: iStock


अब सेटिंग पाउडर का उपयोग करके इसे ठीक से सेट करें और अपने बेस को अच्‍छी तरह लॉक करें.

Image credit: iStock


डेवी लुक के लिए क्लासिक पाउडर हाइलाइटर की बजाए क्रीम या लिक्विड हाइलाइटर चुनें.  ये आपके लुक को अधिक आकर्षक बनाएगा.

Image credit: iStock


कोमल होंठ डेवी मेकअप के लिए जरूरी हैं और इसके लिए होठों को हाइड्रेट जरूर रखें. लिपस्टिक के बजाय हाइड्रेटिंग टिंट चुनें.

Image credit: iStock


बेहतर इफेक्‍ट के लिए आप अपने चीकबोन्स पर टिंट भी लगा सकते हैं.

Image credit: iStock


वाटरप्रूफ मस्‍कारे से अपनी आंखों को स्‍टाइलिश टच दें. ये लम्‍बे समय तक आंखों पर बना रहता है

Video credit: Getty

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍

Image credit: iStock

Click Here