Image credit: iStock

खीरे से पाएं ग्लोइंग स्किन

खीरे की खासियत है कि यह अंदर से भी स्किन को ग्लो देता है. दिन में कम से कम एक खीरा ज़रूर खाएं.

Image credit: iStock

1. रोज़ खाएं खीरा

अगर आंखों के नीचे काले घेरे आ गए हैं, तो खीरे की स्‍लाइस आंखों पर लगाएं.

Video credit: Getty

2. चेहरे पर लगाएं

हल्दी में स्किन को रिपेयर करने के कई गुण मौजूद होते हैं. खीरे और हल्‍दी का पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं. बाद में चेहरा धो लें.

Image credit: iStock

3. खीरा-हल्दी

खीरे का टोनर बनाने के लिए उसे कद्दूकस करें और उसमें नींबू या ग्रीन टी या पुदीना मिलाएं. यह चेहरे पर नई रंगत लाएगा.

Image credit: iStock

4. टोनर

स्किन में ग्‍लो लाने के लिए खीरे और टमाटर का पेस्ट चेहरे पर लगाएं. सूखने के बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें.

Image credit: iStock

5. हाइड्रेट

ग्लोइंग स्किन पाने में टैनिंग बड़ी अड़चन मानी जाती है, लेकिन खीरा इस परेशानी को दूर कर सकता है. इसकी मसाज टैनिंग खत्म करती है.

Image credit: Getty

6. टैनिंग

खीरे के जूस से स्किन ग्लो तो करेगी ही, लंबे समय तक हेल्दी भी रहेगी. रोज़ खीरे का जूस ज़रूर पीएं.

Image credit: iStock

7. जूस पीएं

खीरे से स्किन को एक्सफॉलिएट करने के लिए इसमें ओटमील मिलाएं. 10 मिनट इससे स्क्रब करें और बाद में धो लें.

Image credit: iStock

8. एक्सफॉलिएट

ब्‍यूटी की और ख़बरों
के लिए‍ क्लिक करें

Image credit: iStock