Image credit: Getty
बालों के लिए फायदेमंद है कोकोनट ऑयल
Image credit: iStock
यह रिसकर बालों की तह तक पहुंचता हैं और सुरक्षा की परत बना देता है, जो बालों में नमीं को बरकरार रखती है.
Image credit: Getty
फैटी एसिड और विटामिन बालों में नमीं को बनाए रखते हैं, जो रूखेपन से निजात दिलाने में कारगर है.
Image credit: Getty
डैंड्रफ, ड्राईनेस से निजात पाने के लिए हफ्ते में दो बार नारियल तेल की मालिश करें.
Image credit: Getty
बालों में आर्टिफिशियल शाइन की बजाय बॉटल में कोकोनट ऑयल भरकर बालों पर स्प्रे करें.
Video credit: Getty
नारियल तेल में रिसकर बालों की तह तक पहुंचने की क्षमता है, इसलिए यह हेयर फॉसिल्स को पुर्नजीवित कर बालों को अंदर से तंदुरुस्त बनाता है.
Image credit: Getty
पूल या बीच का पानी बालों के लिए नुकसानदायक होता है, इसलिए इन जगहों पर जाने से पहले बालों पर नारियल का तेल लगाएं.
Image credit: iStock
अगर बाल ड्राई हो गए हैं, तो इन्हें धोने से पहले कोकोनट ऑयल से बालों की मसाज करें.
Image credit: iStock
बाल अगर झड़ रहे हैं, तो नारियल का तेल बालों में लगाएं. इसमें लॉरिक एसिड होता है, जो बालों को प्रोटीन देता है और उन्हें टूटने से रोकता है.
और खबरों के लिए क्लिक करें
Image credit: Getty