Image credit: iStock

मेकअप ब्रश को साफ करने के टिप्स

Image credit: iStock

क्‍लींजर

क्लींज़र से मेकअप ब्रश को साफ करना एक बढ़िया तरीका है. ये ध्यान रहे कि आप साफ पानी का ही इस्‍तेमाल कर रहे हों.

Image credit: Getty

शैंपू

गुनगुने पानी में शैम्पू मिलाएं और इसमें मेकअप ब्रश थोड़ी देर के लिए छोड़ दें. अब इन्हें अंगुलियों से अच्छे से साफ करें.

Image credit: iStock

ऑलिव ऑयल

छोटे मेकअप ब्रश को ऑलिव ऑयल से बेहतर साफ किया जा सकता है. ऑलिव ऑयल की मसाज से ब्रश की गंदगी दूर होगी.

Image credit: iStock

फेस वॉश

फेस वॉश से बनने वाला झाग ब्रश की गंदगी को दूर करने के अलाव उन्हें पहले जैसा सॉफ्ट भी बनाएगा. इस टिप को जरूर ट्राई करें.

Image credit: iStock

सिरका

एक बर्तन में सिरके में दोगुना पानी मिलाएं. अब इसमें ब्रश को बिघोएं और स्पॉन्ज से रगड़ें. बाद में साफ पानी से धो लें.

Image credit: iStock

हल्‍का गर्म पानी

हल्के गर्म पानी के नीचे ब्रश को करीब 5 मिनट तक साफ करें और बाद में उन्हें नॉर्मन पानी में थोड़ी देर छोड़ दें.

Video credit: Getty

क्लीनिंग सॉल्यूशन 

मेकअप ब्रश को क्लीनिंग सॉल्यूशन से भी साफ किया जा सकता है. क्लीनिंग सॉल्यूशन को छिड़कर ब्रश पर मौजूद गंदगी दूर हो जाएगी.

Image credit: iStock

ड्राई होने दें

आप किसी भी तरीके से अपने ब्रश को धोएं हमेशा इस बाद का ध्यान रखें की आप उसे बिना सुखाए दोबारा इस्तेमाल ना करें. 

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍ क्लिक करें

Image credit: iStock