Image credit : Getty

स्किन टाइप के अनुसार चुनें   स्‍क्रब

स्किन ऑयली होने पर खीरे को कद्दूकस कर चेहरे पर लगाएं. बाद में सादे पानी से चेहरा धो लें. अब ऑयल फ्री मॉइश्‍चराइजर जरूर लगाएं.

Image credit: iStock

कॉफी में शहद और दही मिलाकर पेस्‍ट बना लें. इसे चेहरे पर 5 मिनट लगाने के बाद धो लें. ऑयली स्किन नॉर्मल होने लगेगी.

Image credit: iStock

मसूर दाल के पाउडर में हल्‍दी और दही मिलाकर चेहरे पर 15 मिनट तक लगाएं. बाद में सादे पानी से चेहरा साफ करें. ऑयली स्किन में आराम मिलेगा.

Image credit: iStock

ड्राई स्किन के फेसवॉश में शक्कर मिलाकर चेहरे पर 10 मिनट तक लगाएं और धो लें. इसके बाद मॉइश्‍चराइजर लगाएं.

Video credit: Getty

नारियल के तेल में शक्कर और नींबू का जूस मिलाकर चेहरे पर लगाने से ड्राई स्किन की समस्‍या दूर होती है.

Image credit: Getty

बादाम के पाउडर में जैतून का तेल और लेमन एसेंशियल ऑयल मिलाकर चेहरे पर लगाने से भी फायदा मिलता है.

Image credit: Getty

नॉर्मल स्किन पर आटे में दूध, हल्‍दी और गुलाबजल मिलाकर चेहरे पर 10 मिनट तक लगाएं, बाद में गुनगुने पानी से धो लें.

Image credit: Getty

नॉर्मल स्किन है तो, दूध में गाजर और संतरे का रस मिलाकर चेहरे पर लगाएं और आधे घंटे बाद धो लें. स्किन शाइन करने लगेगी.

Image credit: iStock

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍

Image credit: Getty