Image credit: iStock

चुनें फेशियल

स्किन टाइप के अनुसार

Image credit: iStock

ऑयली स्किन

जिन महिलाओं की स्किन ऑयली हो वे पर्ल फेशियल करवा सकती हैं. पर्ल फेशियल स्किन से एक्सेस ऑयल को हटाता है और एक्ने को भी दूर करता है. 

Video credit: Getty

ड्राई स्किन

ड्राई स्किन की महिलाओं को फेशियल मसाज भी लेनी चाहिए क्योंकि यह स्किन को पर्याप्त नमी देने के लिए अच्छी रहती है.

Image credit: iStock

कॉम्बिनेशन स्किन

कॉम्बिनेशन स्किन होने पर चेहरा ड्राई लग रहा है तो आपको अपनी स्किन के लिए फ्रूट फेशियल को चुनना चाहिए.

Image credit: iStock

बेजान स्किन

अगर स्किन डल है तो गोल्ड फेशियल चुनना चाहिए. इस फेशियल से चेहरे पर निखार, चमक और नमी सब आते हैं. 

Image credit: iStock

टैन स्किन

टैनिंग होने पर डी-टैन फेशियल कराएं. इससे चेहरे से पिंग्मेंटेशन भी हल्की होगी और टैनिंग भी कम होने लगेगी. 

Image credit: iStock

सेंसिटिव स्किन

स्किन सेंसिटिव है तो ऐसा फेशियल कराएं जिसमें किसी भी तरह के सख्त केमिकल्स न हों. सेंसिटिव स्किन के लिए ऑक्सीजन फेशियल करवाया जाता है.

Image credit: iStock

लूज स्किन

ऐसी स्किन के लिए कोलेजन फेशियल बेस्‍ट होता है. इस फेशियल में कोलेजन बढ़ाने वाले उत्पादों का इस्तेमाल किया जाता है.

Image credit: iStock

फायदे

फेशियल से चेहरे की डेड स्किन सेल्स को हटाया जा सकता है, इससे स्किन को जरूरी नमी और पोषण मिलता है. 

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍

Image credit: iStock

Click Here