Image credit: Getty
कैरेट सीड ऑयल स्किन के लिए है बेस्ट
कैरेट सीड ऑयल की खासियत है कि इसके लगातार यूज़ से स्किन में नई जान डाली जा सकती है और पहले जैसा निखार पाया जा सकता है.
Image credit: iStock
1. स्किन में नई जान
कैरेट सीड ऑयल के कारण ब्लड को डिटॉक्सीफाई किया जा सकता है और ऐसा करने से स्किन में ग्लो ज़रूर आएगा.
Image credit: iStock
2. ब्लड डिटॉक्सीफाई
कैरेट सीड ऑयल में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट प्रॉपर्टीज होने के कारण फाइन लाइन, झूर्रियां और एंटी-एजिंग प्रॉब्लम्स आपसे दूर रहती हैं.
Image credit: iStock
3. एंटीऑक्सीडेंट प्रॉपर्टीज
कैरेट सीड ऑयल स्किन को नुकसान पहुंचाने वाले बैक्टीरिया को बढ़ने से रोकता है. इसे अपने ब्यूटी रूटीन में ज़रूर शामिल करें.
Image credit: iStock
4. एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज
कैरेट सीड ऑयल को एक्सफोलिएंट की तरह यूज़ करें. ये डेड स्किन सेल्स को रिमूव करने के अलावा पोर्स को भी साफ करेगा.
Image credit: iStock
5. एक्सफोलिएंट की तरह करें यूज़
मानसिक और शारीरिक तौर पर शांत करने वाली अरोमाथेरेपी में आप कैरेट सीड ऑयल का यूज़ करें. इससे स्किन को भी फ़ायदा होगा.
Video credit: Getty
6. अरोमाथेरेपी में करें यूज़
एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी, एलोवेरा जेल और ऑयल की बूंदें मिलाएं और इस मास्क को स्किन पर लगाएं. इससे स्किन ग्लो करने लगेगी.
Image credit: iStock
7. फेस मास्क बनाएं
डॉक्टर से इसके यूज़ की अनुमति के अलावा अगर स्किन पर रैशेज, रेडनेस और जलन है, तो कैरेट सीड ऑयल को चेहरे पर लगाने से बचें.
Image credit: iStock
8. इन बातों का रखें ध्यान
ब्यूटी की और ख़बरों के लिए क्लिक करें
Image credit: Getty