Image credit: Getty

करवाचौथ पर वाइन फेशियल से निखारें स्किन

वाइन फेशियल रेगुलर फेशियल की तुलना में बेहतर ग्लो देता है. वाइन के सक्रिय एंटी-ऑक्सीडेंट गुए एजिंग की समस्‍या दूर करते हैं.

Video credit: Getty

1. 

फेस को दूध से मॉइस्चराइज़ करें. इससे स्किन की गंदगी खत्म होगी. कॉटन पैड से 5 मिनट तक स्किन को साफ करें.

2. 

Image credit: iStock

गर्म तौलिए या स्टीमर से चेहरे को स्‍टीम दें. इससे रोमछिद्रों खुलेंगे, स्किन सॉफ्ट होगी और डस्‍ट भी हटेगी.

3. 

Image credit: Getty

अब वाइन में ओट्स का पेस्ट मिलाकर चेहरे की लगभग आधे घंटे स्क्रबिंग करें.

4. 

Image credit: iStock

अब हर्ब्स और एसेंशियल ऑयल को मिलाकर चेहरे पर मसाज दें. स्किन टोन के अनुसार वाइन और आवश्यक तेल का चयन करें.

5. 

Image credit: iStock

एलोवेरा जेल में रैड वाइन मिलाकर कुछ देर के लिए रख दें. अब इससे चेहरे की धीरे-धीरे मसाज करें.

6. 

Image credit: iStock

अगर स्किन ड्राई है तो वाइन में शहद और लैवेंडर ऑयल मिलाकर चेहरे और गर्दन पर लगाएं. 20 मिनट तक लगाकर रखें और फिर धो लें.

7. 

Image credit: iStock

स्किन ऑयली होने पर वाइन में दही और टी ट्री ऑयल मिलाकर मसाज करें. 15 मिनट बाद चेहरा धो लें.

8. 

Image credit: iStock

और ख़बरों के लिए‍ क्लिक करें

Image credit: Getty