बिना मेकअप के ऐसी दिखती हैं ये 9 एक्ट्रेस

@aliaabhatt/Instagram

फैशन आइकन करीना कपूर खान की लॉकडाउन में खूबसूरत कफ्तान और नो-मेकअप लुक वाली सेल्फी खूब सुर्खियों में रही.

@kareenakapoorkhan/Instagram

करीना कपूर खान

दिशा भले ही मेकअप लवर हों, लेकिन हाल ही में उन्होंने नेचुरल स्किन और नो मेकअप लुक में सेल्फी शेयर की.

@dishapatani/Instagram

दिशा पटानी

लॉकडाउन का सही इस्तेमाल करते हुए अनुष्का ने शेयर की यह सनकिस्ड सेल्फी, जिसमें उनके मेसी बाल और नेचुरल लुक अलग ही दिख रहा है.

@anushkasharma/Instagram

अनुष्का शर्मा

कैटरीना कैफ ने बिना मेकअप के सेल्फी शेयर की थी, जिसमें उनकी चमकदार स्किन समर गोल्स देती दिखाई दे रही है.

@katrinakaif/Instagram

कैटरीना कैफ

डीवा मलाइका लॉकडाउन को अकेले ही एन्जॉय कर रही हैं और इंस्टाग्राम पर अपनी नो मेकअप सेल्फी और वीडियो शेयर करती हैं.

@malaikaaroraofficial/Instagram

मलाइका अरोड़ा

दीपिका पादुकोण ने इस फोटो से साबित कर दिया है कि स्किनकेयर बहुत ज़रूरी है. सेल्फी से उन्होंने सभी को खासा इम्प्रेस किया.

@deepikapadukone/Instagram

दीपिका पादुकोण

आलिया भट्ट ने हाल ही में नेचुरल लुक वाली सेल्फी से प्रूव कर दिया कि वह अपनी बॉडी और स्किन को लेकर कितनी सीरियस हैं.

@aliaabhatt/Instagram

आलिया भट्ट

ग्लोइंग स्किन, डिफाइन ब्रोज़ और मेसी हेयर के साथ रिया चक्रवर्ती अपनी तस्वीरों से फैन्स को खूब टीज़ करती हैं.

@rhea_chakraborty/Instagram

रिया चक्रवर्ती

कीर्ति कुल्हारी भी उन अभिनेत्रियों में शामिल हैं, जो बिना मेकअप लुक में खूबसूरत स्किन से फैन्स को इम्प्रेस करती हैं.

@iamkirtikulhari/Instagram

कीर्ति कुल्हारी

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍

@kareenakapoorkhan/Instagram

Click Here