Image Credit: Getty

जानें क्या हैं
2020 के समर
मेकअप ट्रेंड

समर मेकअप ट्रेंड में फेवरेट रहेगा न्‍यूड मेकअप लुक, जो आपको नो मेकअप लुक जैसा लगेगा. 

Image credit: Getty

नो मेकअप लुक

आपको मिनमल मेकअप पसंद है, तो डार्क लिप कलर जैसे बेरी रेड, डार्क ब्राउन आपके लिए परफेक्‍ट हैं.

@Revlon/Instagram

डार्क लिप कलर्स

ग्लिटर आईशैडो इस साल समर्स में धूम मचाएगा. ये आई मेकअप शादी व नाईट पार्टी के लिए बेटर ऑप्शन साबित हो सकता है.

@Revlon/Instagram

ग्लिटर आईज

अगर आपको रंगों से खेलना पसंद है, तो समर 2020 में आप मिसमैच आईशैडो यूज करके अपने लुक को परफेक्‍ट बना सकती हैं. 

Image credit; Getty

मिसमैच आईशैडो

क्‍लासिक ब्‍लैक कलर आईलाइनर को कहें बाय और नियॉन आईलाइनर का रुख करें, जिससे आपकी आंखें ब्राइट और हटकर दिखेंगी. 

Image credit: Getty

नियॉन आईलाइनर

फेस पर कंसलीर लगाएं, गालों पर हाइलाइटर और लिप्‍स पर ग्‍लोसी लिपस्टिक लगाएं, लीजिए आपका वेट एंड ग्लोइंग लुक तैयार है. 

Image credit ; Getty

वेट एंड ग्लोइंग लुक

नेल्‍स को ट्रेंडी लुक देने के लिए इस्‍तेमाल करें, ये जैल बेस्‍ड नेल पेंट, जो देंगे आपको कूल लुक. 

@Revlon/Instagram

जैल बेस्‍ड नेल पेंट

डे इवेंट पर ट्रेंडी दिखने के लिए मिनिमल मेकअप लुक रेड लिपस्टिक के साथ बिल्कुल परफेक्ट चॉइस है.

Image credit: Getty

मिनिमल मेकअप विद रेड लिपस्टिक

फ्लोटिंग आईलाइनर लगाकर आप एक कैट-आइ लुक ले सकती हैं. जिससे आपकी आँखों को एक नया लुक मिलेगा.

@nikki_makeup/Instagram

फ्लोटिंग आईलाइनर 

अगर आफ नेचुरल लुक पाना चाहती है तो शीर मेकअप एक बेस्ट ऑप्शन है, इसमें नेचुरल लुकिंग प्रोडक्ट्स का यूज किया जाता है.

@patrickta/Instagram

शीर मेकअप लुक

Image credit: Getty

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍

क्लिक करें