Image credit: iStock

बेस्ट टिप्स 

के लिए

एंटी-एजिंग स्किन

Image credit: iStock

स्किन को मॉइस्चराइज रखें

मॉइस्चराइजर ऐसा लगाएं जिसमें मिनरल ऑयल या हाइलूरोनिक एसिड हों. यह स्किन की नमी बनाए रखता है. 

Video credit: Getty

स्किन को हाइड्रेटेड रखें

अपनी त्वचा को हाइड्रेटेड, कोमल और बेदाग रखने के लिए दिन में कम से कम आठ गिलास पानी पिएं. 

Image credit: iStock

ग्रीन टी

ग्रीन टी बनाएं और इसे ठंडा करने के लिए फ्रिज में रख दें, इसे थोड़ी देर बाद चेहरे पर लगाएं जिससे स्किन डिटॉक्स होगी. 

Image credit: iStock

केला

एक पके हुए केले को कच्चे दूध और गुलाब जल के साथ मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं. यह बेस्ट एंटी-एजिंग इंग्रेडिएंट है. 

Image credit: iStock

एवोकाडो 

ये सुपर फ्रूट आपकी स्किन को हाइड्रेट और ल्यूब्रिकेट करता है, एवोकाडो को मैश कर कच्चे दूध के साथ चेहरे पर लगाएं. 

Image credit: iStock

एलोवेरा 

फ्रेश एलोवेरा जेल से हर रोज अपने फेस की मसाज करें, यह एंटी-एजिंग स्किन के लिए काफी फायदेमंद रहता है. 

Image credit: iStock

खीरा 

खीरा रिंकल्स के लिए काफी मददगार साबित होता है, खीरे के जूस में थोड़ा सा शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं, इससे फर्क दिखेगा. 

Image credit: iStock

संतरा 

चावल का आटा, संतरे का स्लाइस और थोड़ा सा संतरे का जूस मिलाकर फेसपैक बना लें, यह एंटी-एजिंग स्किन केयर के लिए बेस्ट है. 

Image credit: iStock

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍

Click Here