Image credit: iStock
स्किन को शाइनी,
बालों को घना बनाएगा दही
स्कैल्प पर दही लगाएं. आधे घंटे बाद बाद बाल धो लें. ड्राई, डैमेज्ड बालों को पोषण देने के लिए इसमें नारियल तेल या बादाम का तेल मिलाकर लगाएं.
Image credit: iStock
1. डीप कंडीशनर
दही में नींबू का रस या एलोवेरा जेल मिलाएं और इसे स्कैल्प पर लगाएं. 30 मिनट बाद बालों को माइल्ड एन्टी-डैंड्रफ शैम्पू से धो लें.
Image credit: iStock
2. डैंड्रफ होगा दूर
प्रोटीन से भरपूर दही को हफ्ते में दो बार लगाने से बालों को मज़बूत बनाने में मदद मिलेगी. बाद में लाइट नेचुरल शैम्पू और कंडीशनर करना न भूलें.
Image credit: Getty
3. बालों होंगे मज़बूत
दही में प्रोबायोटिक बैक्टीरिया होते हैं, जो बालों को घना करते हैं. इसके लिए बालों में आधा घंटा दही लगाने के बाद बाल धो लें.
Image credit: iStock
4. बाल होंगे घने
इसमें मौजूद ज़िंक दाग हल्का करने में मदद करता है. दही में हल्दी पाउडर और नींबू का रस मिलाकर आंखों के आसपास लगाएं. बाद में पानी से धो लें.
Image credit: Getty
5. डार्क सर्कल होंगे खत्म
सनबर्न दूर करने के लिए प्रभावित क्षेत्र पर दही लगाएं. डी-टैन करने के लिए बेसन, दही, नींबू और गुलाब जल मिलाकर चेहरे पर लगाएं.
Image credit: Getty
6. टैन होगा दूर
दही में शहद मिलाएं और इससे अपने चेहरे और गर्दन या ड्राई पैच पर मालिश करें. 10 मिनट बाद पानी से धो लें. इससे स्किन मॉइश्चराइज़ होगी.
Video credit: Getty
7. प्राकृतिक मॉइश्चराइज़र
स्किन हाइड्रेट करने के लिए दही में गुलाब जल की बूंदें मिलाकर स्किन पर लगाएं. यह मुंहासों के निशान भी कम करता है.
Image credit: iStock
8. पिंपल स्पॉट होंगे दूर
ब्यूटी की और ख़बरों
के लिए क्लिक करें
Image credit: iStock