Image credit: iStock

स्किन के लिए चावल के पानी के फायदे

Image credit: iStock

टैनिंग

राइस वाटर नेचुरल सनस्क्रीन का काम करता है. इसे लगाने से सनबर्न और टैनिंग रिमूव हो जाते हैं. 

Image credit: iStock

एंटी-एजिंग 

राइस वाटर में एंटीऑक्सीडेंट की मात्रा ज़्यादा होने की वजह से यह फाइन लाइन्स और एंटी-एजिंग साइन को कम करता है. 

Image credit: iStock

पोर्स पर इफेक्टिव

अगर स्किन पोर्स बड़े हैं तो चावल के पानी के इस्तेमाल से वह साफ होकर छोटे हो जाते हैं. 

Image credit: iStock

जलन को करे दूर

अगर आपकी स्किन पर किसी तरह की जलन या सूजन हो रही है तो राइस वाटर लगाने से स्किन को रिलेक्स मिलेगा. 

Image credit: iStock

क्लींजर

राइस वाटर बेहतरीन क्लींजर और टोनर का काम करता है. इससे आपकी स्किन हेल्दी और टाइट हो जाती है. 

Image credit: iStock

पिंपल्स से छुटकारा

अगर आप पिंपल्स की समस्या से जूझ रहे हैं तो राइस वाटर का इस्तेमाल करें. यह पिंपल्स होने से रोकता है. और स्किन को क्लीन रखता है. 

Image credit: iStock

एक्जिमा से राहत

अगर आप एक्जिमा से परेशान हैं तो राइस वाटर को इफेक्टिव एरिया पर लगाएं, इससे कुछ दिनों में एक्जिमा ठीक हो जाएगा.

Video credit: Getty

मॉइस्चराइज़

राइस वाटर को ड्राई स्किन पर लगाने से स्किन हमेशा मॉइस्चराइज़्ड रहती है. यह स्किन को डीप नरिश करता है. 

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍

Image credit: iStock

Click Here