Image credit: Getty

वरदान है खसखस

स्किन और बालों के लिए 

Image credit: Getty

खसखस में दही मिलाकर चेहरे पर लगाएं. ये स्क्रब का काम करेगा. इससे डेड स्किन रिमूव होगी.

Image credit: Getty

स्कैल्प को हेल्दी और बालों को खूबसूरत बनाने के लिए खसखस को पानी में भिगोकर लगाएं. 

Video credit: Getty

बालों में अगर डैंड्रफ की समस्या हो गई है तो, खसखस में नारियल का तेल मिलाकर बालों को लगाएं.

Image credit: Getty

चेहरे पर अगर दाग-धब्‍बे हो गए हैं, तो दही में खसखस के बीच मिलाकर स्‍क्रब बनाएं. 10 मिनट सर्कुलर मोशन में मसाज करें.

Image credit: Getty

खसखस को 1-2 घंटें भिगोने के बाद इसमें नींबू का रस और शहद मिलाएं. अब इसे बालों में 1 घंटे के लिए लगाएं. 

Image credit: Getty

बालों की ग्रोथ के लिए खसखस, नारियल का दूध और प्याज का पेस्‍ट बनाएं. आधे घंटे के लिए बालों में लगाने के बाद धो लें.

Image credit: Getty

स्किन को मॉइश्चराइज करना है तो खसखस को दूध और शहद के साथ मिक्स करके चेहरे पर लगाएं.

Image credit: Getty

स्किन अगर ड्राई है, तो खसखस को दूध के साथ पीस लें. और चेहरे पर लगाएं. यह स्किन को हाइड्रेट करेगा.

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍ क्लिक करें

Image credit: Getty