Image credit: iStock
स्कीन-हेयर के लिए प्याज़ के रस के फायदे
प्याज़ का रस एंटीऑक्सीडेंट एंजाइम के लेवल को बढ़ाकर हेयर ग्रोथ में मदद करता है. इससे आपको जल्दी हेयर ग्रोथ मिलेगी.
हेयर ग्रोथ
Image credit: iStock
दो चम्मच प्याज़ के रस में आधा चम्मच जैतून का तेल मिलाकर मुंहासों पर लगाएं. ऐसा करने से जल्द ही आपके मुंहासे खत्म हो जाएंगे.
मुंहासों का सफाया
Image credit: iStock
प्याज़ विटामिन, मिनरल्स से भरपूर होती है. इसका रस पीने से आपकी स्किन सूरज की अल्ट्रावायलेट किरणों से सुरक्षित रहती है.
सन प्रोटेक्शन
Image credit: iStock
प्याज़ में विटामिन सी की भारी मात्रा होती है. इसे स्किन पर लगाने से स्किन ग्लो करने लगती है साथ ही यह स्किन को फ्रेश भी रखता है.
ग्लोइंग स्किन
Image credit: iStock
प्याज़ में कैटलस एंजाइम होता है, जो बालों को सफेद होने से रोकता है, और उन्हें जड़ों से काला बनाता है. इससे रोज़ मसाज करें.
सफेद बालों की छुट्टी
Image credit: iStock
प्याज़ के रस से मसाज करने पर बालों का झड़ना कम होता है. साथ ही यह स्कैल्प इंफेक्शन को भी दूर करने में कारगर है.
गुड बाय हेयर फॉल
Image credit: iStock
प्याज़ का रस नींबू या दही में मिलाकर चेहरे पर लगाएं. इससे चेहरे के काले दाग़-धब्बे दूर होते हैं.
दूर होंगे दाग़-धब्बे
Image credit: iStock
प्याज़ के रस में मौजूद एंटीबैक्टीरियल प्रोपर्टीज डैंड्रफ को खत्म करने का काम करती हैं. इसके इस्तेमाल से डैंड्रफ से जल्द छुटकारा मिलेगा.
डैंड्रफ से छुटकारा
Video credit: Getty
Image credit: iStock
ब्यूटी की और ख़बरों के लिए