अच्‍छे बालों के लिए ज़रूरी है चंपी

Image credit: Getty
बालों को घना और मज़बूत बनाए रखने के लिए तेल मालिश बेहद कारगर तरीका है. नियमित मालिश करने से बाल स्‍वस्‍थ रहते हैं.

Video Credit: Getty

तेल मालिश

सफेद नहीं होंगे बाल 

नियमित तेल मालिश से बालों को ज़रूरी पोषक तत्‍व मिलते हैं और वे समय से पहले सफेद नहीं होते.

Video credit: Getty

डैंड्रफ से छुटकारे के लिए नियमित रूप से बालों की मालिश करनी चाहिए. इससे स्‍कैल्‍प रूखी नहीं होगी, न बाल झड़ेंगे.

डैंड्रफ की छुट्टी 

Image credit: Getty

घने, मुलायम, काले बाल 

मज़बूत और चमकीले बाल पाने का सबसे आसान तरीका नियमित मालिश है, जिससे बालों को अंदर से पोषण मिलता है.
Image credit: Getty

माइंड रहेगा रिलैक्‍स

अगर आप कुछ मिनट के लिए भी बालों की चंपी करेंगी, तो स्‍ट्रेस यानी तनाव से बड़ा आराम मिलेगा.
Image credit: Getty
बालों को सही पोषण न मिलने से वे झड़ने लगते हैं. नियमित मालिश से पोषण मिलता है और बालों की ग्रोथ अच्‍छी होती है.

बालों की ग्रोथ

Image credit: Getty

बालों की मालिश

बालों की मालिश के लिए गुनगुने तेल का इस्‍तेमाल करें. गुनगुना तेल आसानी से स्‍कैल्‍प पर फैल जाता है

Image Credit: Getty

हथेलियों से मालिश

हथेलियों से तेल मालिश करने के बजाय अंगुलियों से अच्‍छी तरह चंपी करें

Image credit: Getty

तेल लगाने के बाद बालों को अगले दिन शैंपू कर लें. हफ्ते में कम से कम एक बार चंपी ज़रूर करें. 

अगले दिन शैंपू 

Image credit: Getty

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍

Image credit: Getty

क्लिक करें