Image credit: iStock

बनाएं शाइनी

गुआशा से स्किन

Image credit: iStock

क्‍या है गुआशा 

यह सेमी प्रेशियस स्टोनस से बना एक सपाट टूल है, जिसका यूज चेहरे की मसाज करने के लिए किया जाता है. 

Image credit: Getty

गुआशा के बेनिफिट

गुआशा रेडनेस और फ्लेयर अप को कम करता है और सर्कुलेशन में सुधार करके एक्ने के आकार को भी कम करता है.

Image credit: iStock

गुआशा से मसाज करने पर ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है जो स्किन सेल्स को रिन्यू करने में मदद मिलती है और एक्ने के निशान कम होते हैं.

Video credit: Getty

स्किन की सूजन को कम करने के लिए गुआशा महत्वपूर्ण है. इसे करने का सबसे अच्छा तरीका लिम्फेटिक ड्रेनेज है.

Image credit: iStock

गुआशा की मदद से फेस की कठोर मसल्स और टिश्यूज को ढीला किया जाता है, जिससे उम्र बढ़ने के संकेतों को कम करने में मदद मिलती है.

Image credit: iStock

नियमित और सही तरीके से गुआशा का यूज चिसेल्ड जॉलाइन और डिफाइंड चीकबोन्स बनाता है. इससे फेस नेचुरली रूप से कॉन्टूर्ड दिखेगा.

Image credit: iStock

गुआशा के प्रकार

रोज क्वॉर्ट्स और ब्लैक ओब्सीडियन को सबसे ज्‍यादा पसंद किया जाता है. ये फाइन लाइन्‍स को दूर करता है.

Image credit: iStock

जेड

इसका उपयोग पफीनेस को कम करने के लिए किया जाता है. यह स्‍टोन हेल्‍दी त्वचा देने के लिए स्किन को संतुलित करता है.

Image credit: iStock

ऐमिथिस्ट

यह स्‍टोन स्किन के छिद्रों को कसने में मदद करता है और स्किन को रिलैक्‍स करता है.

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍

Image credit: iStock

Click Here