Image credit: Getty
फेस मिस्ट के फायदे
फेस मिस्ट एक तरह का स्प्रे होता है. ये हर्ब्स और नेचुरल चीजों से बनता है. ये स्किन को हाइड्रेट करता है.
Image credit: Getty
अगर स्किन पर मेकअप से जलन हो रही है, तो फेस मिस्ट लगाएं. यह जलन कम करने में मदद करता है.
Image credit: iStock
मेकअप अप्लाई करने से पहले चेहरे पर फेस मिस्ट लगाएं. इससे मेकअप चेहरे पर अच्छे से ब्लेंड हो जाएगा.
Image credit: Getty
बिजी रूटिन के चलते अगर चेहरा थका हुआ लग रहा है, तो फ्रेशनेस लाने के लिए फेस मिस्ट इस्तेमाल कर सकते हैं.
Image credit: iStock
फेस पर अगर इंस्टेंट ग्लो चाहते हैं, तो फेस मिस्ट को चेहरे पर स्प्रे किया जा सकता है.
Image credit: iStock
चेहरे पर अगर झुर्रियों आ गई हैं, तो रोज चेहरे पर फेस मिस्ट लगाएं. कुछ ही समय में असर दिखने लगेगा.
Image credit: iStock
अगर आप चाहते हैं कि आपकी स्किन पर पिंपल न आएं, तो रोज़ मेकअप से पहले चेहरे पर फेस मिस्ट जरूर स्प्रे करें.
Image credit: iStock
फेस मिस्ट बनाने के लिए पानी में ग्रीन टी बैग उबाल लें. ठंडा होने पर टी ट्री ऑयल मिलाएं. इसे चेहरे पर स्प्रे करें.
Image credit: iStock
Image credit: Getty
ब्यूटी की और ख़बरों के लिए क्लिक करें