Image credit: iStock

लौंग के फायदे

के लिए

स्किन और बालों

Image credit: iStock

डेंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए अपने शैम्‍पू में लौंग के तेल की बूंदे मिलाकर लगाएं. रूसी खत्‍म होने लगेगी.

Image credit: iStock

स्‍कैल्‍प ड्राई होने पर इनमें खुजली होने लगती है. इस समस्‍या से छुटकारा पाने के लिए नारियल तेल में लौंग का तेल मिलाकर लगाएं.

Video credit: Getty

लम्‍बे बालों के लिए लौंग के तेल से हफ्ते में दो बार बालों की मसाज करें. बाद में गुनगुने पानी से सिर धो लें.

Image credit: iStock

समय से पहले सफेद बालों से बचने के लिए लौंग के तेल में आर्गेनिक यूकेलिप्टस तेल मिलाकर बालों में लगाएं.

Image credit: iStock

लौंग के तेल में शहद मिलाकर पिंपल वाली जगह पर लगाएं. आधे घंटे बाद सादे पानी से चेहरा धो लें.

Image credit: iStock

फेसवॉश में लौंग और नारियल का तेल मिलाकर चेहरा धोने से एंटी-एजिंग लाभ मिलता है.

Image credit: iStock

लौंग के तेल में लोबान का तेल और नींबू का रस मिलाकर डार्क सर्कल पर लगाने से फायदा मिलता है.

Image credit: iStock

लौंग के तेल में एलोवेरा मिलाकर चेहरे की मसाज करने से स्किन शाइन करने लगती है.

Image credit: iStock

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍