Image credit: iStock
ओट्स फेस पैक लगाने के बेनेफिट
स्किन को करें एक्सफोलिएट
होममेड एक्सफोलिएटिंग स्क्रब के लिए ओट्स बेहतर होते हैं. यह डेड स्किन को हटाने में मदद करते हैं.
Image credit: iStock
पिंपल्स सलूशन
ओट्स स्किन से एक्सट्रा तेल सोखता है और मुंहासे पैदा करने वाले बैक्टीरिया को मारता है, जिससे पिंपल्स नहीं होते.
Image credit: iStock
ग्लोइंग स्किन
ओट्स का फेस पैक लगाने से स्किन ग्लोइंग बनती है, इसे हफ्ते में 2 बार इस्तेमाल करें. आपको फर्क दिखेगा.
Image credit: iStock
झुर्रियों दूर होती है
ओट्स पाउडर में पपीते के टुकड़े को मैश करें और गुलाब जल मिलाकर चेहरे पर लगाएं. फेस की झुर्रिययां दूर होंगी.
Image credit: iStock
अंदर तक करता है क्लीन
ओट्स स्किन से डेड स्किन हटाता, स्किन को डीप क्लीन करता है और स्किन से एक्सट्रा ऑयल भी निकालता है.
Image credit: iStock
टैनिंग से छुटकारा
ओट्स के फेस पैक काफी लाभकारी होते हैं, इससे सन टैनिंग से छुटकारा मिलता है, साथ ही स्किन इवन टोन होती है.
Video credit: Getty
ब्लैकहेड्स
ब्लैकहेड्स को दूर करने के लिए ओट्स, मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल मिलाकर चेहरे पर लगाएं, यह फेस पैक फायदेमंद है.
Image credit: iStock
स्किन मॉइश्चराइज करता है
ओट्स स्किन को मॉइश्चराइज, सूदिंग, कंडीशनिंग और नरिश करता है. जिससे स्किन से ड्राईनेस कम होती है.
Image credit: iStock
ब्यूटी की और ख़बरों के लिए
Image credit: iStock
Click Here