चेहरे और बालों के लिए

Image credit: Getty

वरदान है एलोवेरा

एलोवेरा त्वचा, बालों और आपके स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद होता है. आइए जानते हैं, एलोवेरा कैसे आपके बालों और स्किन को फायदे पहुंचा सकता है.

Image Credit: Getty

दाग-धब्बों को करें दूर

चेहरे को पिंपल, दाग-धब्बों से बचाना चाहते हैं, तो रोज़ाना एलोवेरा जूस या जेल को प्रतिदिन चेहरे पर 20 मिनट तक लगाकर पानी से धोना चाहिए.

Image Credit: Getty

त्वचा बनाएं जवान

एलोवेरा में बीटा कैरोटी और विटामिन ए जैसे कई एन्टी-ऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो प्राकृतिक कसाव बनाए रखते हैं. त्वचा को जवान बनाए रखने के लिए रोज़ाना एलोवेरा लगाएं.

Video Credit: Getty

मेकअप हटाने के लिए भी एलोवेरा जेल का इस्तेमाल अच्छा होता है. एलोवेरा जेल चेहरे पर लगाएं और फिर कॉटन से आसानी से मेकअप उतारें.

Video Credit: Getty

मेकअप रिमूवर की तरह लगाएं

एलोवेरा जेल में मौजूद एन्टी-ऑक्सीडेंट सनबर्न को हील करते हैं. एलोवेरा जेल को फ्रिज में ठंडा करके सनबर्न स्किन पर लगाएं. इससे ठंडक मिलेगी.

Image Credit: Getty

सनबर्न में राहत पाएं

एलोवेरा में प्रोटियोलिटिक एन्ज़ाइम होते हैं, जो बालों की नेचुरल कंडीशनिंग करते है. शैम्पू के बाद एलोवेरा जेल को कंडीशनर के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं.

Image Credit: Getty

एलोवेरा कंडीशनर

एलोवेरा में विटामिन ए, सी और ई पाए जाते हैं, जो हेल्दी सेल ग्रोथ को प्रमोट करते हैं और बालों को चमकदार बनाते हैं. इसके रोज़ इस्तेमाल से बालों की ग्रोथ अच्छी हो जाती है.

Image Credit: Getty

बढ़ाएं बालों की ग्रोथ

एलोवेरा जेल की एन्टी-इन्फ्लेमेटरी खासियतें सिर की खुजली को कम करती हैं. नहाने से 20 मिनट पहले एलोवेरा जेल से स्कैल्प पर मसाज करें और फिर शैम्पू से धो लें.

Video credit: Getty

सिर की खुजली भगाएं

गंजापन करें दूर

एलोवेरा गंजापन दूर करने में भी असरदार है. इसमें नए बाल उगाने के गुण भी होते हैं. इसके लिए एलोवेरा को आप शैम्पू की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं.

Image credit: Getty

डैंड्रफ से छुटकारा

एलोवेरा युक्त शैम्पू डैंड्रफ या उससे जुड़ी समस्याओं को दूर करता है. इसकी एन्टी-इन्फ्लेमेटरी और एन्टी-माइक्रोबियल प्रॉपर्टीज़ इन्फेक्शन को बालों से दूर रखती हैं.

Image credit: Getty

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍

Image credit: Getty

क्लिक करें