Image credit: iStock

सर्दियों में बादाम तेल के फायदे

बादाम का तेल आंखों के नीचे पड़े डार्क सर्कल पर लगाना चाहिए. हफ्तेभर में आपको असर दिखने लगेगा. 

डार्क सर्कल

Image credit: iStock

बादाम के तेल में विटामिन ई होता है जो स्किन के लिए लाभकारी होता है. यह झुर्रियां को खत्म करने में मदद करता है.

झुर्रियां 

Image credit: iStock

स्किन पर मुंहासे हैं तो बादाम का तेल लगाएं. इससे मुंहासे जल्दी ठीक हो जाएंगे. 

मुंहासे

Image credit: iStock

बादाम ऑयल में मॉश्चराइजिंग गुण होते हैं, यह गहराई से आपकी स्किन को मॉश्चराइज़ कर ग्लोइंग बनाता है. 

मॉश्चराइज़ 

Image credit: iStock

बालों की रूसी दूर करने के लिए बादाम तेल इस्तेमाल करें. बादाम ऑयल से मसाज करें, इससे डेंड्रफ दूर होने लगेगा. 

डेंड्रफ

Video credit: Getty

बालों की ग्रोथ के लिए बादाम ऑयल यूज़ करें, इससे आपके बालों को मजबूती भी मिलेगी. 

हेयर ग्रोथ

Image credit: iStock

बादाम का तेल फेस पर लगाने से त्वचा के पोर्स खुलते हैं और स्किन पर जमा गंदगी बाहर निकलती है.

स्किन क्लीज़िंग 

Image credit: iStock

एक्ने स्किन पर काफी दाग-धब्बे होते हैं, इन्हें कम करने के लिए आप बादाम ऑयल का यूज़ कर सकते हैं. 

दाग-धब्बे 

Image credit: iStock

Image credit: iStock

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍