Image Credit: Getty

परफेक्‍ट आई मेकअप
के लिए अपनाएं
ये टिप्स 

आई मेकअप करते वक्‍त कुछ बातों का ध्‍यान रखना ज़रूरी है. ऐसा नहीं होने पर परफेक्‍ट लुक भी नहीं मिलेगा और आंखें छोटी लगने लगेंगी.

Image credit: Getty

वॉटरलाइन पर डार्क आईलाइनर का इस्तेमाल करने से आंखें छोटी लगती हैं. अगर आपकी आंखें छोटी हैं, तो आप वॉटरलाइन पर वाइट आईलाइनर लगाएं.

Image credit: Getty

वाइट आईलाइनर आपकी आंखों को ओपनअप करता है, जिससे वह बड़ी और खूबसूरत नज़र आती हैं.

Image credit: Getty

 स्मोकी आईज़ लुक क्रिएट करते समय कलर्स को बैलेंस करना ज़रूरी है. आईज़ पर डार्क कलर लगाते समय इनर कॉर्नर पर लाइट कलर लगाएं.

Image credit: Getty

आईलैशेज़ को पहले कर्ल करें और उसके बाद ही मस्‍कारा लगाएं.

Video credit: Getty

मस्कारा दो बार लगाएं. पहली बार में अक्सर शुरुआत की कुछ पलकें छूट जाती हैं. ऊपर ही नहीं, नीचे की आईलैशेज़ में भी मस्कारा लगाएं.

Video credit: Getty

आई मेकअप करते वक्‍त आईब्रो ज्‍़यादा बड़ी न रखें. इससे आपकी आंखें छोटी लग सकती हैं.

Image credit: Getty

आमतौर पर लोग पहले काजल लगाते हैं, लेकिन सही तरीका है कि पहले आईशैडो या आईलाइनर लगाएं.

Image credit: Getty

जब सारा मेकअप हो जाए, तो काजल के कोट के साथ आई मेकअप पूरा करें.

Image credit: Getty

Image credit: Getty 

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍

क्लिक करें