Image credit: iStock

डबल चिन छिपाने के लिए मेकअप हैक्‍स


नेकलाइन को हाइलाइट करें. जिससे देखने वाले का ध्यान आपकी गर्दन की तरफ ज्यादा जाए और डबल चिन की तरफ कम.

Image credit: iStock


ध्यान रहे आप ब्रश से हाइलाइटर को ठीक से ब्लेंड करें, जिससे नेचुरल लुक नज़र आ सके. हाइलाइटर के शेड को भी ध्यान से चुनें.

Image credit: iStock


डार्क शेड के कंसीलर से जॉ लाइन को डिफाइन करें और गर्दन से डबल चिन के पास तक कॉन्टुअर और ब्लेंड करें.

Image credit: iStock


जब बात डबल चिन को छिपाने की आती है, तो शिमरी या ग्लिटर वाले मेकअप की जगह मैट मेकअप चूज़ करें.

Image credit: iStock


मैट टेक्सचर का ब्रोंजर और कॉन्टुअर ही इस्तेमाल करें और मैट पाउडर से ही चेहरे को फिनिशिंग टच दें. इससे डबल चिन कम हाइलाइट होती है.

Image credit: iStock


दो रंगों के आईशैडो लगाने पर आई मेकअप हाइलाइट होता है और जॉ लाइन की तरफ ध्यान नहीं जाता.

Video credit: Getty


अपना हेयरस्टाइल भी समय-समय पर बदलते रहें, इससे जॉ लाइन पर सामने वाला का ध्‍यान कम जाता है.

Image credit: iStock


अपने साथ हमेशा ऐसा कॉम्पैक्ट पाउडर रखें, जो आपके डबल चिन को मैट मेकअप का टचअप दे सकें.

Image credit: iStock

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍

Image credit: iStock

Click Here