Image credit: iStock
होंठों के लिए घर पर ऐसे बनाएं बाम
Image credit: Getty
चॉकलेट बाम
चॉकलेट के साथ वैक्स को पिघलाएं. फिर इसमें न्यूटेला डालें. इसे फ्रिज में 4 घंटे रखने के बाद इस्तेमाल में लें.
Image credit: iStock
लेमन लिप बाम
वैसलिन को माइक्रोवेव में 30 मिनट रखने के बाद उसमें नींबू और शहद मिलाएं. इसे फ्रिज में 3 घंटे के लिए रख दें. ये होंठों को हाइड्रेट रखेगा.
Image credit: iStock
रोज़ बाम
आपको रोज़ पेटल्स, कोकोनट-बादाम का तेल, शीया बटर और बी-वैक्स की जरूरत पड़ेगी. इस बाम को बनाएं और होंठों को फटने से बचाएं.
Image credit: iStock
Image credit: iStock
हल्दी लिप बाम
स्किन रिपेयर में सक्ष्म हल्दी का लिप बाम बनाने के लिए इसमें शहद, वैसलीन और पेट्रोलियम जेली यूज करें. ये होंठों को सॉफ्ट रखेगी.
Image credit: iStock
चुकंदर लिप बाम
चुकंदर के रस में वैसलीन, कोकोनट ऑयल और विटामिन ई कैप्सूल मिलाएं. चुकंदर से होंठों की रंगत सही करने में मदद मिलती है.
Video credit: Getty
एलोवेरा लिप बाम
एलोवेरा में टी ट्री ऑयल, पेट्रोलियम जेली और शहद मिलाएं और एक पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को फ्रिज में रखें. अब बॉक्स में डालकर कभी भी यूज करें.
Image credit: iStock
ग्रीन टी लिप बाम
कोकोनट ऑयल को गर्म करें. इसमें ग्रीन टी डुबोएं और फिर माइक्रोवेव में रखें. इसमें बीजवैक्स भी मिलाएं. ये फटे होंठों की प्रॉब्लम दूर करेगा.
Image credit: iStock
जैस्मिन लिप बाम
इसके लिए जैस्मिन ऑयल, पेट्रोलियम जेली और कोल्ड प्रेस्ड जोजोबा ऑयल चाहिए होगा. गैस पर गर्म करने के बाद इसे डब्बी में डालें और इस्तेमाल करें.
और ख़बरों के लिए क्लिक करें
Image credit: iStock