Image credit : iStock
नेचुरल ब्यूटी
के लिए
आसान टिप्स
अगर आप नहाने से पहले नियमित रूप से कोकोनट ऑयल से मालिश करेंगे, तो स्किन ड्राई होने से बचेगी.
Image credit : iStock
1. कोकोनट ऑयल मालिश
सी साल्ट को तेल में मिलाकर सिर की मालिश करें. इसके बाद बालों को शैम्पू और कंडीशनर से धो लें.
Video credit : Getty
2. सी साल्ट हेयर स्क्रब
जो लोग समय पर सोते हैं और भरपूर नींद लेते हैं उनकी स्किन और फेस काफी ग्लो करता है, इसलिये वक्त पर सोएं.
Image credit : iStock
3. समय पर सोएं
रोजाना एक्सरसाइज करें, जितना आपके शरीर से पसीना बाहर निकलेगा़ उतना ही ये आपकी स्किन के लिये फायदेमंद होगा.
Image credit : iStock
4. एक्सरसाइज
मॉइस्चराइजर को स्किन पर लगाने से पहले इसमें टी ट्री ऑयल मिलाएं, इससे पिंप्लस से लड़ने में मदद मिलेगी.
Image credit : iStock
5. टी ट्री ऑयल
डेड स्किन सेल्स, टैन और सनबर्न से छुटकारा पाने के लिए बेसन लाभदायक है. इसे गुलाबजल में मिलाकर यूज करें.
Image credit : iStock
6. ग्राम फ्लौर
नेचुरल रूप से दाग-धब्बों और ब्लैकहेड्स से छुटकारा पाने के लिए खीरे और नींबू के रस का यूज करें.
Image credit : iStock
7. खीरा और नींबू
पपैन नामक एक नेचुरल एंजाइम से युक्त, पपाया स्किन को सॉफ्ट और स्मूथ बनाकर एक्सफोलिएट करता है.
Image credit : iStock
8. डेड स्किन के लिए पपीता
ब्यूटी की और ख़बरों
के लिए
Image credit : iStock