Image credit: iStock
रोजाना बाहर निकलने से पहले सनस्क्रीन जरूर लगाएं. सनस्क्रीन स्किन को सनबर्न से बचाती है.
जब भी आप बाहर से आएं तो फेसवॉश से चेहरे को जरूर धोएं. इससे आपके चेहरे पर नेचुरल ग्लो आएगा.
स्क्रब करने से पोर्स में जमा गंदगी साफ हो जाती है. इससे ब्लैक हेड्स और व्हाइट हेड्स से भी छुटकारा मिलता है.
Image credit: iStock
रात को सोने से पहले हाइड्रेटिंग लिप बाम होंठों पर जरूर लगाएं. ये डैमेज लिप्स को ठीक करेगा.
Image credit: iStock
शेव करने के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धोएं. आफ्टर शेव स्प्रे का इस्तेमाल जरूर करें.
Video credit: Getty
after shave
क्लींजिंग स्किनकेयर रूटीन का सबसे जरुरी हिस्सा है. ये स्किन पर जमी डस्ट को क्लियर करता है.
Image credit: iStock
ज्यादा शेविंग करने से फेस की स्किन हार्ड हो जाती है. इसलिए हफ्ते में एक या दो बार ही शेविंग करें.
Image credit: iStock
टोनर का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए. टोनर स्किन को हाइड्रेट करता है.
Image credit: iStock