पुरुषों के फेस के लिए ब्यूटी टिप्स

Image credit: iStock

सनस्क्रीन जरूर लगाएं

रोजाना बाहर निकलने से पहले सनस्क्रीन जरूर लगाएं. सनस्क्रीन स्किन को सनबर्न से बचाती है.

Image credit: iStock

फेसवॉश

जब भी आप बाहर से आएं तो फेसवॉश से चेहरे को जरूर धोएं. इससे आपके चेहरे पर नेचुरल ग्लो आएगा.

Image credit: iStock

स्क्रब

स्‍क्रब करने से पोर्स में जमा गंदगी साफ हो जाती है. इससे ब्‍लैक हेड्स और व्‍हाइट हेड्स से भी छुटकारा मिलता है.

Image credit: iStock

होंठों को ना करें इग्नोर

रात को सोने से पहले हाइड्रेटिंग लिप बाम होंठों पर जरूर लगाएं. ये डैमेज लिप्स को ठीक करेगा.

Image credit: iStock

आफ्टर शेव 

शेव करने के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धोएं. आफ्टर शेव स्प्रे का इस्तेमाल जरूर करें.

Video credit: Getty

क्लींजिंग

क्लींजिंग स्किनकेयर रूटीन का सबसे जरुरी हिस्सा है. ये स्किन पर जमी डस्ट को क्लियर करता है.

Image credit: iStock

ज्यादा शेव न करें

ज्यादा शेविंग करने से फेस की स्किन हार्ड हो जाती है. इसलिए हफ्ते में एक या दो बार ही शेविंग करें.

Image credit: iStock

टोनर का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए. टोनर स्किन को हाइड्रेट करता है.

Image credit: iStock

टोनर

ब्‍यूटी की और खबरों के लिए‍ 

Image credit: iStock