Image credit: iStock

विंटर में पुरुषों के लिए ब्यूटी टिप्स

सर्दियों में पुरुषों को नियमित रूप से फेशियल जरूर कराना चाहिए. ये आपके फेस पर ग्लो लाने में मदद करता है.

फेशियल

Image credit: iStock


विंटर में मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल जरूर करें. इससे चेहरे की झुर्रियां कम होती हैं और ये स्किन को सॉफ्ट बनाता है.

मॉइश्चराइजर

Video credit: Getty

क्लींजिंग स्किनकेयर रूटीन का सबसे अहम हिस्सा है. ये स्किन पर जमी डस्ट को दूर करने में मदद करता है.

क्लींजिंग

Image credit: iStock

अपनी स्कीन टाइप को पहचानें और उसी हिसाब से सनस्क्रीन चूज करें. ये सनबर्न से आपको प्रोटेक्ट करेगी.

सनस्क्रीन

Image credit: iStock

मेंस को फेस सीरम का यूज करना चाहिए. इससे डार्क सर्कल और फाइन लाइंस की समस्या कम होती है.

सीरम

Image credit: iStock

दिन में कम से कम 2 बार फेसवॉश से चेहरा जरूर धोएं. इससे चेहरे पर जमा डस्ट निकलने में मदद मिलती है.

फेसवॉश

Image credit: iStock

सर्दियों में अपनी स्किन से डेड सेल्स को रिमूव करने के लिए स्क्रब का यूज करें.

स्क्रब

Image credit: iStock

अगर आपकी स्किन ऑयली है, तो टोनर का यूज करें. यह टोनर स्किन को हाइड्रेट करता है.

टोनर

Image credit: iStock

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍

Image credit: iStock

Click Here