Image credit: Pexels
बालों का टूटना नहीं हो रहा कम, दिखने लगे हैं स्कैल्प, तो ये एक नुस्खा ट्राई करें, घने हो जाएंगे बाल
इन दिनों पॉल्यूशन का असर न केवल हमारी सेहत बल्कि बालों पर नजर आ रहा है.
Image credit: Pexels
जिसके चलते बालों के झड़ने और ड्राई होने से लोग काफी परेशान हो रहे हैं.
Image credit: Pexels
ऐसे में हेयर क्लींजर आपकी हेयर प्रॉब्लम को दूर कर सकता है.
Image credit: Pexels
इस हेयर क्लींजर में भृंगराज और शिकाकाई होता है और यह सौम्य और केमिकल फ्री होता है.
Image credit: iStock
यह क्लींजर बालों के पतले होने और टूटने को कंट्रोल करता है और बालों के विकास को बढ़ावा देता है. आइए आपको बताते हैं इस नुस्खे के बारे में.
Image credit: Pexels
बालों को टूटने से बचाने और घना बनाने के लिए आंवले और मुलेठी के पाउडर में शहद मिला लें.
Image credit: Pexels
अब इस पेस्ट को बालों को कम से कम 1 घंटा लगाकर छोड़ दें. जब यह सूख जाए.
Image credit: Pexels
बालों को कंडीशन करने वाले इस नुस्खे में मौजूद आंवला, शहद और मुलेठी बालों को सॉफ्ट बनाते हैं और उन्हें टूटने से बचाते हैं. यह बालों को अधिक मैनेज करते हैं और उलझने नहीं देते.
Image credit: Pexels
Image credit: Pexels
Night Skin Care: रात को सोने से पहले फॉलो करें ये स्किन केयर रूटीन, सुबह खिल उठेगा चेहरा
Click Here