Image credit: Getty

चेहरे पर सीधे
न लगाएं ये चीजें

गर्म पानी

चेहरे को सीधे गर्म पानी से धोने के कारण स्किन में मौजूद नमी को नुकसान पहुंचता है. इसकी जगह आप स्टीम ले सकते हैं.

Image credit: iStock

नींबू

नींबू भले ही स्किन के लिए फायदेमंद हो, लेकिन इसके रस को चेहरे पर लगाने से आपको केमिकल बर्न का सामना करना पड़ सकता है.

Video credit: Getty

बॉडी लोशन

बॉडी लोशन से फेस पोर्स ब्लॉक हो जाते हैं और इस कारण आपको स्किन पर एक्ने की समस्या हो सकती है.

Image credit: iStock

चीनी

कई बार लोग चीनी को स्क्रब की तरह यूज करते हैं, लेकिन इससे स्किन पर जलन और रेडनेस भी आ सकती है.

Image credit: iStock

पैराबेन

कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स में पैराबेन मौजूद होता है और इनसे स्किन पर एलर्जी हो सकती है. प्रोडक्ट खरीदने से पहले जरूर जांच ले उसमें पैराबेन न हो.

Image credit: Getty

बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा मूल रूप से क्षारिय होता है और इसे स्किन पर लगाने के बाद चेहरे पर खुजली पैदा हो सकती है.

Image credit: iStock

सिरका

सिरके को चेहरे पर कभी न लगाएं, क्योंकि ये ऐसिडिक नेचर का होता है और इसके यूज से रैशेज पड़ सकते हैं.

Image credit: Getty

नीम या ग्रीन टी

नीम या ग्रीन टी का सेंसेटीव स्किन पर यूज नुकसानदायक हो सकता है. इससे चेहरे पर पिंपल्स आ सकते हैं.

Image credit: iStock

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍ क्लिक करें 

Image credit: Getty