कमाल है एवोकाडो ऑयल

स्किन व बालों के लिए 

Image Credit: Getty

Video Credit: Getty

एवोकाडो केवल सेहत के लिए नहीं, स्किन और बालों के लिए भी गुणकारी है. ये हैं एवोकाडो ऑयल के कुछ फायदे.

इची स्किन को करे ठीक

एवोकाडो ऑयल के एन्टी-इन्फ्लेमेटरी गुण माइल्ड एलर्जी की वजह से होने वाली इचीनेस को कम करते हैं.

Video Credit: Getty

ड्राई स्किन करे हील

इस तेल की हाइड्रेटिंग प्रॉपर्टीज़ स्किन को हाइड्रेटे़ रखती हैं. इसे लगाने से ड्राई स्किन से छुटकारा मिलता है.

Image Credit: Getty

यूवी किरणों से बचाए

सन प्रोटेक्शन के लिए एवोकाडो ऑयल लगाएं क्यूंकि इसमें त्वचा को यूवी किरणों से बचाने की क्षमता है. 

Image Credit: Getty

स्किन डैमेज से रक्षा 

एवोकाडो ऑयल में पाए जाने वाले बीटा कैरोटीन, विटामिन ए, डी और ई स्किन को डैमेज से बचाते हैं 

Image Credit: iStock

त्वचा को करें मॉइश्चराइज़

एवोकाडो तेल में मौजूद विटामिन-डी व प्रोटीन त्वचा को अच्छे से मॉइश्चराइज़ करने में मददगार है. 

Image credit: Getty

सोरायसिस का इलाज

सोरायसिस जैसी त्वचा संबंधी रोगों के असर को कम करने के लिए नियमित रूप से एवोकाडो तेल लगाएं

Image Credit: Getty

बालों के विकास के लिए

रूखे व बेजान बालों में जान डालने के लिए एवोकाडो तेल लगाएं. इसका विटामिन-ए बालों के विकास में फायदेमंद हैं.

Video Credit: Getty

बेहतर स्कैल्प हेल्थ

रूखी स्कैल्प वाली महिलाओं को एवोकाडो ऑयल लगाना चाहिए. यह स्कैल्प की सेहत सुधारता है. 

Image Credit: iStock

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍ क्लिक करें 

Image Credit: Getty

swirlster.ndtv.com/hindi