Image credit: iStock
हेयर केयर रूटीन में एवोकैडो करें शामिल
एवोकैडो में मौजूद विटामिन और अमिनो एसिड बालों को पोषण देने, झड़ने से रोकने और नई जान लाने में कारगर है.
Image credit: Getty
1. कई विटामिन हैं मौजूद
एवोकैडो की खासियत है कि ये बालों में मॉइस्चराज्ड रखने में कारगर है. इसकी कंडीशनिंग बालों में नई जान ला देती है.
Image credit: iStock
2. बालों को रखे माइस्चराइज्ड
एवोकैडो में विटामिन बी और ई होते हैं, जो बालों का झड़ना रोककर उनकी ग्रोथ को बेहतर बनाते हैं.
Image credit: iStock
3. हेयर ग्रोथ करे बेहतर
बालों को धूप से बचाने वाले इंग्रेडिएंट्स की लिस्ट में एवोकैडो भी शामिल है. ये यूवी किरणों से बालों को प्रोटेक्ट करता है.
Image credit: iStock
4. यूवी किरणों से बचाए
एवोकैडो में मौजूद अमिनो एसिड और विटामिन से डैंड्रफ खत्म होगा. इससे बालों की मज़बूती को बरकरार रखा जा सकता है.
Video credit: Getty
5. डैंड्रफ करे दूर
एक बर्तन में मैश एवोकैडो में दो चम्मच कोकोनट ऑयल मिलाएं. इस मास्क को हफ्ते में दो बार सिर में लगाएं.
Image credit: iStock
6. एवोकैडो + कोकोनट मास्क
कद्दुकस एवोकैडो में 2 छोटे चम्मच एलोवेरा जेल और कोकोनट ऑयल मिलाएं. इस मास्क से सिर की इचिंग दूर होगी.
Image credit: iStock
7. एवोकैडो + एलोवेरा मास्क
ओटमील में ब्लैंड एवोकैडो को मिलाएं और इसे स्कैल्प पर लगाएं. ऐसा हफ्ते में दो बार ज़रूर करें.
Image credit: iStock
8. एवोकैडो + ओटमील मास्क
ब्यूटी की और ख़बरों
के लिए क्लिक करें
Image credit: iStock