Image credit: Getty

स्किन केयर में बेस्ट है आर्गन ऑयल

आर्गन ऑयल स्किन के लिए एक बेस्ट सुपरफूड माना जाता है. इसमें मौजूद प्राकृतिक गुण स्किन की कई परेशानियों को दूर कर सकते हैं. जानें...

Image credit: Pexels

आर्गन ऑयल की खासियत है कि इसमें स्किन के लिए ज़रूरी विटामिन ई, एन्टी-ऑक्सीडेंट और ओमेगा फैटी एसिड होते हैं.

Video credit: Getty

स्किन में नमी बरकरार रखनी है, तो आर्गन ऑयल बेस्ट ऑप्शन साबित होगा. यह मॉइश्चराइज़र की तरह काम करेगा.

Image credit: Getty

खास बात है कि यह काफी लाइटवेट होता है और स्किन इसे आसानी से सोख लेती है.

Image credit: Getty

आर्गन ऑयल से ड्राई स्किन की बेहतर केयर तो होती ही है, यह डैमेज हो चुकी स्किन को रिपेयर भी आसानी से करता है.

Image credit: Getty

आर्गन ऑयल से कई बीमारियों, जैसे - एक्ज़ीमा, रोजेसिया से निजात पाने में मदद मिलती है.

Image credit: Getty

ऑयल होने के बावजूद यह स्किन पर आने वाले एक्स्ट्रा ऑयल को कंट्रोल करने की खूबी रखता है.

Image credit: Getty

अगर आप आर्गन ऑयल का इस्तेमाल नियमित रूप से करते हैं, तो एन्टी-एजिंग प्रॉब्लम आपसे कोसों दूर रहेगी.

Image credit: Pexels

ब्‍यूटी की और ख़बरों
के लिए‍

Image credit: Getty