Image credit: iStock

अप्लाई करें ट्रेंडी पेरी मेकअप


Image credit: iStock

आप पेरी मेकअप स्टाइल एक्सपेरिमेंटल से लेकर मैटेलिक शेड, सटल और नेचुरल लुक सबमें इस्तेमाल कर सकती हैं.


Image credit: iStock

अगर आप एक्सपेरिमेंटल मेकअप करती हैं तो यह मेकअप ट्राई कर सकती हैं. ऐसे में लाइट लिपस्टिक का ही इस्तेमाल करें.


Image credit: iStock

डार्क ऑउटफिट के साथ पेरी मेकअप बहुत ही जचता है. लैवेंडर आईशैडो के साथ डार्क लिपस्टिक भी अच्छी लगती है.


Video credit: Getty

अगर आप हर लुक में रॉयल टच या क्लासी इफेक्ट चाहती हैं तो पेरी स्टाइल से बेहतर कोई ऑप्शन नहीं है.


Image credit: iStock

इन पेरी स्टाइल लिपस्टिक की सबसे अच्छी बात यह है कि आप इन्हें आईशैडो की तरह भी यूज़ कर सकती हैं.


Image credit: iStock

अगर आपको एस्थेटिक लुक्स में दिलचस्पी है तो इन शेड्स को ट्राई करना तो बनता है.


Image credit: iStock

मेकअप ही नहीं आप पेरी स्टाइल को मेनिक्योर के लिए भी चुन सकती हैं. यह आपके पूरे लुक पर मोनोक्रोम इफेक्ट देगा.


Image credit: iStock

लैवेंडर कलर आजकल ट्रेंड में है, इसी शेड की लिपस्टिक हर इवेंट के लिए परफेक्‍ट कही जाती है.

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍

Image credit: iStock