Image credit: iStock

स्किन के लिए
बेहद फायदेमंद है आंवला 


आंवले के रस में हल्दी और गुलाब जल मिलाकर फेस पर लगाएं. ये स्किन को नेचुरल ग्लो देगा.

Image credit: iStock


आंवले के रस में दही और शहद मिलाकर फेस पर लगाएं. इससे टैनिंग की समस्या दूर होगी.

Image credit: iStock


आंवले के रस को चेहरे पर लगाएं और कुछ देर बाद पानी से धो लें. ये फेस के दाग-धब्बों को दूर करेगा.

Image credit: iStock


मैश किए हुए पपीते में आंवले का रस मिलाएं और इसे फेस पर लगाएं. ये ड्राई स्किन वालों के लिए मददगार है.

Image credit: iStock


आंवला के रस में दही और एलोवेरा जेल मिलाएं और फेस पर लगाएं .ये आपकी स्किन को सॉफ्ट बनाएगा.

Video credit: Getty


आंवले के पाउडर में मुल्तानी मिट्टी मिलाएं और फेस पर लगाएं. ये फाइन लाइन्स को कम करेगा.

Image credit: iStock


आंवला पाउडर और में बेसन और मिलाएं और फेस पर लगाएं. ये पिंपल्स की प्रॉब्लम दूर करेगा.

Image credit: iStock


आंवला पाउडर में गर्म पानी मिलाकर चेहरे पर 10 मिनट तक स्‍क्रब करें. ये डेड स्किन सेल्स रिमूव करेगा.

Image credit: iStock

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍

Image credit: iStock

Click Here