जानिए, कैसे स्किन के लिए गुणकारी है हल्‍दी

Image credit: Getty

डार्क सर्कल्स से मिलेगी छुट्टी

दो चम्मच हल्दी पाउडर में टमाटर का रस और बादाम का तेल मिलाकर आंखों के नीचे मसाज करें. इसे हफ़्ते में दो बार लगाएं.

डेंड्रफ को कम करेगी हल्दी

एक टी स्‍पून हल्‍दी में चार टेबल स्‍पून नारियल का तेल मिलाकर बालों की जड़ों में लगाएं. 30 मिनट बाद बाल धो लें.

Image credit: Getty

हल्दी पाउडर, बेसन, नींबू और दही मिलाकर पेस्ट बनाएं. इससे चेहरे पर 5 मिनट मसाज करें. इस पैक को हर हफ़्ते फेस पर लगाएं.

अनचाहे बालों से मिलेगी मुक्ति

स्किन को हाइड्रेट करेगी हल्‍दी

एक-एक चम्मच हल्दी, बेसन और दूध के साथ चुटकीभर चंदन पाउडर मिलाकर चेहरे पर लगाएं. यह डेड सेल्स को खत्म करेगा.
Image credit: Getty

ड्राई स्किन को ठीक करेगी हल्दी

कच्ची हल्दी को कद्दूकस कर एक चम्मच मलाई मिलाएं. 10 मिनट स्किन पर लगाने के बाद चेहरा धो लें. ड्राई स्किन ठीक होने लगेगी.

Image credit: Getty

हाफ-हाफ टी स्‍पून हल्दी पाउडर और शहद को पानी में मिलाएं. इसे बर्फ की ट्रे में जमाकर आइस क्यूब को दो मिनट तक चेहरे पर घुमाएं.

सॉफ्ट होगी स्किन

Image credit: Getty

सनटैन को कहें गुडबाय

आधा चम्मच हल्दी पाउडर में एक-एक चम्मच टमाटर का रस और दही मिलाएं. 30 मिनट चेहरे और गर्दन पर लगाकर धो लें.

एड़ियां भी सॉफ्ट करेगी हल्दी

हल्दी में नारियल तेल मिलाकर अपनी एड़ियों पर रगड़ें. कुछ ही मिनटों में एड़ियां बिल्कुल कोमल हो जाएंगी.

Image credit: Getty

हल्दी में सबसे प्रमुख चीज होती है करक्यूमिन, जो फ्री रेडिकल्स से लड़ने में मददगार होता है और त्वचा को दमकता हुआ बनाए रखता है.

हल्दी लड़ती है फ्री रेडिकल्स से

Image credit: Getty

हल्दी पाउडर में एलोवेरा जैल मिलाएं. पिंपल पर 30 मिनट लगाकर रखें. इससे एक्स्ट्रा ऑयल कम होगा और पिंपल हल्के होते जाएंगे.

पिंपल होंगे दूर

Image credit: Getty

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍

Image credit: Getty

क्लिक करें