Image credit: Instagram/@alayaf

अलाया एफ के अमेज़िंग 
मेकअप लुक्स 

Image credit: Instagram/@alayaf

चीक पर ब्लश, और परफेक्ट आई मेकअप अलाया के इस लुक को जानदार बना रहे हैं. इसे आप भी ट्राई करिए.

Image credit: Instagram/@alayaf

एथनिक लुक की दीवानी हैं तो ये मेकअप आप पर भी सूट करेगा. लाइट लिपस्टिक के साथ मस्कारा लगाना न भूलें.

Image credit: Instagram/@alayaf

हैवी मेकअप पसंद है तो आप अलाया का ये मेकअप ट्राई कर सकती हैं. चीक बोंस को हाइलाइट कर होंठों पर ग्लॉसी लिपस्टिक ज़रूर लगाएं. 

Video credit: Instagram/@alayaf

ब्लैक ड्रेस के साथ आप अलाया के इस मेकअप को कॉपी कर सकती हैं. लाइट लिपस्टिक लगाकर आई कॉर्नर को हाइलाइट करें.

Image credit: Instagram/@alayaf

अलाया की तरह न्यूड आईशैडो के साथ नोज़ को हाइलाइट कर मेकअप को फिनिश करें. फॉर्मल लुक के लिए ये मेकअप परफेक्ट है.

Image credit: Instagram/@alayaf

सिंपल मेकअप के लिए आप अलाया की तरह आईलैशैज़ पर मस्कारा लगाकर, होंठों पर लाइट लिपस्टिक के साथ मेकअप को पूरा कर सकती हैं.

Image credit: Instagram/@alayaf

अलाया ने यहां आंखों पर लैवेंडर कलर आईशैडो का हल्का टच दिया है. ऐसे करने से आपकी आंखें भी अट्रैक्टिव लगेंगी.

Image credit: Instagram/@alayaf

अलाया हर लुक के लिए मेकअप के साथ एक्पेरिमेंट करती हैं, जो उन पर काफी सूट करता है. वो चीक पर ब्लश लगाना कभी नहीं भूलतीं.

ब्‍यूटी की और खबरों के लिए‍ 

Image credit: Instagram/@alayaf