शमिता के मेकअप लुक्स हैं कमाल

@Instagram/shamitashetty_official
@Instagram/shamitashetty_official

अगर आप मैट लिपस्टिक से बोर हो गई हैं, तो शमिता की तरह ग्लॉसी और शाइनी लिपस्टिक यूज़ कर सकती हैं.

@Instagram/shamitashetty_official

लाइट पार्टी के लिए आप शमिता शेट्टी का ये लुक ट्राई कर सकती हैं. उनकी आंखों पर ये मेकअप उभर कर आ रहा है.

@Instagram/shamitashetty_official

आप भी शमिता की तरह आईशैडो और लिपस्टिक का कलर मैच कर अप्‍लाई कर सकती हैं. यह ट्रिक आपके मेकअप में चार-चांद लगा देगी.

@Instagram/shamitashetty_official

शमिता का नो-मेकअप लुक भी लोगों को बेहद पसंद आता है. इस स्टाइल को अप्‍लाई करते वक्त आप आईब्रो को जरूर डार्क करें.

@Instagram/shamitashetty_official

आप भी अपने लुक को एक स्टाइल स्टेमेंट बनाने के लिए शमिता की तरह अपने ड्रेस के साथ मैचिंग नेल-पेंट लगा सकती हैं.

@Instagram/shamitashetty_official

मेकअप पर प्रोफेशनल टच के लिए आप भी शमिता की तरह नोज टिप को हाईलाइट करने के बजाए नाक के कॉर्नर्स को कॉन्‍टूर कर सकती हैं.

@Instagram/shamitashetty_official

शमिता शेट्टी अकसर अपने मेकअप को हाईलाइट करने के लिए लाइटवेट और कम ज्‍वेलरी कैरी करती नज़र आती हैं.

@Instagram/shamitashetty_official

अगर शमिता के गुलाबी गालों के बारे में बात करें, तो उन्हें ज्यादातर लाइट पिंक ब्लश का ही यूज़ करते हुए देखा गया है.

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍

@Instagram/shamitashetty_official