घर पर ऐसे बनाएं हेयर मास्‍क, बालों को मिलेगी मज़बूती

Image credit: Getty

बाल कई कारणों से डैमेज होकर टूटने लगते हैं और चमक खो देते हैं. डैंड्रफ समेत बालों से जुड़ी परेशानियों के लिए हेयर मास्‍क लगाएं.

Image credit: Getty

हेयर मास्‍क के लिए आपको बाज़ार जाने की ज़रूरत नहीं, बल्कि आप घर पर ही इन्‍हें तैयार कर सकती हैं.

Image credit: Getty

रूखे बालों के लिए 1 अंडा, 1 चम्‍मच शहद और एप्पल साइडर व‍िनेगर मिला लें. इसे बालों पर लगाएं और 40 म‍िनट बाद धो लें.

1. अंडा और शहद

Video credit: Getty

दालचीनी पाउडर व नारियल के तेल को बराबर मात्रा में मिला लें और सिर की मसाज करें. 45 मिनट बाद बाल धो लें. इससे बालों को ग्रोथ मिलेगी.

2. दालचीनी पाउडर

Video credit: Getty

एक कप ग्रीन टी, 2 बूंद पिपरमेंट ऑयल और एक चम्‍मच सेब का सिरका म‍िलाएं. बालों की मसाज कर 5 मिनट बाद धो लें. डैंड्रफ से निजात मिलेगी.

3. ग्रीन टी

Image credit: Getty

ऑयली हेयर के लिए एक अंडे के सफेद भाग में नींबू का रस मिलाएं. फिर इसे बालों की जड़ से लेकर सिरे तक लगाएं और 30 मिनट बाद धो लें.

4. अंडा और नींबू

Image credit: Getty

दो पके केले मैश कर उसमें 1 चम्‍मच ऑलिव ऑयल, नार‍ियल तेल और शहद मिलाएं. इसे स्‍कैल्‍प व बालों पर लगाएं. बाल झड़ना कम हो जाएंगे.

5. पका केला

Image credit: Getty

एक कप दही में सेब का एक चम्‍मच सिरका व शहद मिलाएं. इसे जड़ से लेकर सिरे तक लगाएं और 15 म‍िनट बाद धो लें. बालों की रंगत वापस आ जाएगी.

6. दही और शहद

Image credit: Getty

स्‍ट्रॉबेरी में नारियल का तेल, शहद व बादाम मिलाकर ब्‍लेंड कर लें. इसे स्‍कैल्‍प पर लगाएं और फिर बाल धो लें. बालों को ग्रोथ मिलेगी.

7. स्‍ट्रॉबेरी

Image credit: Getty

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍और भी कहानियाँ 

Image credit: Getty

Click Here