Image credit: Getty
ये 5 विटामिन्स
बेस्ट हैं
स्किन के लिए
Image credit: iStock
त्वचा को स्वस्थ रखने के लिए केवल स्किन केयर प्रोडक्ट नहीं, विटामिन और मिनरल भी ज़रूरी हैं. ये हैं वे विटामिन, जिनसे आपकी त्वचा खूबसूरत बनेगी.
विटामिन ए
विटामिन ए त्वचा को रिपेयर और रेजुवेनेट करने के लिए कारगर है. इसके लिए आप हरी सब्ज़ियां, गहरे रंग के फल, गाजर, सलाद, मछली आदि का सेवन करें.
Image credit: iStock
विटामिन ई
विटामिन ई का सेवन उम्र बढ़ने के लक्षणों और स्ट्रेच मार्क्स को कम करता है. ब्रॉकोली, पालक, केला, बादाम, सरसों और मूंगफली विटामिन ई के अच्छे स्रोत हैं.
Image credit: iStock
Video credit: Getty
विटामिन सी
विटामिन सी शरीर में कोलेजन का उत्पादन करता है, जिससे त्वचा की एजिंग कम होती है. इसकी आपूर्ति के लिए खट्टे फल, पत्तेदार साग, व फूलगोभी खाएं.
विटामिन बी
विटामिन बी त्वचा को हाइड्रेटेड रखता है और मुंहासों को दूर करता है. यह विटामिन चावल, अंडे, दलिया, केले, एवोकैडो आदि में पाया जाता है.
Image credit: iStock
विटामिन के
यह अन्य विटामिनों की तरह मशहूर नहीं है, लेकिन स्किन के लिए ज़रूरी है. यह चेहरे पर काले घेरों को कम करता है. इसके लिए पत्तागोभी, फूलगोभी, पालक खाएं.
Image credit: iStock
विटामिन डी
विटामिन डी के सेवन से मुंहासे, रोसेसिया और डर्मेटाइटिस जैसी समस्याएं नहीं होतीं. इसे पाने के लिए सालमन और टूना मछली खाएं.
Image credit: iStock
बीटा कैरोटीन
बीटा कैरोटीन पॉवरफुल एन्टी-ऑक्सीडेंट है, जो त्वचा को सन डैमेज से बचाता है. इसका सबसे अच्छा स्रोत है गाजर और हरी पत्तेदार सब्ज़ियां.
Video credit: Getty
सेलेनियम
सेलेनियम ज़रूरी मिनरल है, जो स्किन को फ्री रेडिकल से बचाता है. ओएस्टर, सूरजमुखी का बीज, चिकन ब्रेस्ट और मशरूम सेलेनियम के अच्छे स्रोत हैं.
Image credit: iStock
Image credit: Getty
ब्यूटी की और ख़बरों के लिए
swirlster.ndtv.com/hindi