Image credit: Getty

ब्यूटी प्रोडक्ट 

ये 5

बैग में ज़रूर रखें

चाहे आप कॉलेज गर्ल हों या वर्किंग मदर, बैग में सही प्रोडक्ट का होना ज़रूरी है. ये हैं वे 5 ज़रूरी प्रोडक्ट, जो हर लड़की के बैग में होने ही चाहिए.

Image credit: Getty

फाउंडेशन

रोज़ाना अपने चेहरे को नेचुरल लुक देने के लिए फाउंडेशन बैग में रखें. फाउंडेशन के बजाय आप सीसी क्रीम भी रख सकती हैं.

Image credit: Getty

ड्राई शैम्पू

अगर आपके बाल खराब लग रहे हैं, तो ड्राई शैम्पू का इस्तेमाल कर बालों को सेट करें. यह स्प्रे बिना पानी के अतिरिक्त तेल को सोखने में मदद करेगा.

Image credit: Getty

Video credit: Getty

रेड लिपस्टिक

कहीं भी, कभी भी रेडी होना पड़े, तो इसके लिए बैग में रेड लिपस्टिक का होना बहुत ज़रूरी है. आप रेड की बजाय पिंक लिपस्टिक भी रख सकती हैं.

लिप बाम

अगर आप ब्राइट लिपस्टिक इस्तेमाल नहीं करती हैं, तो बैग में लिप बाम ज़रूर रखें. लिप बाम आपके होंठों को हाइड्रेट और नरम बनाता है.

Image credit: Getty

काजल

काजल आपकी आंखों को तुरंत मेकओवर देने में मदद कर सकता है. हमेशा वाटरप्रूफ और स्मज-प्रूफ काजल अपने बैग में ज़रूर रखें.

Image credit: iStock

पॉकेट परफ्यूम

अगर ऑफिस के बाद आप पार्टी के लिए रेडी हो रही हैं, तो अपने बैग में पॉकेट परफ्यूम ज़रूर रखें. आप फ्रेश, ग्रीन सिट्रस फ्रेगरेंस अपने साथ रख सकती हैं.

Image credit: Getty

लाइट वेट मॉइस्चराइजर 

चाहे गर्मी हो या सर्दी, त्वचा को हाइड्रेटेड रखने के लिए मॉइश्चराइज़र लगाना बेहद ज़रूरी है, इसलिए बैग में स्किन टोन के हिसाब से मॉइश्चराइज़र ज़रूर रखें.

Image credit: Getty

सनस्क्रीन

हर किसी के स्किन केयर रूटीन में सनस्क्रीन होना ज़रूरी है. त्वचा को यूवी किरणों से बचाने के लिए बैग में सनस्क्रीन स्प्रे ज़रूर रखें.

Image credit: Getty

Image credit: Getty

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍

swirlster.ndtv.com/hindi